Hindi Newsविदेश न्यूज़Hundreds throw female TikToker in air in Pakistan tear clothes Watch viral Video Imran Khan - International news in Hindi

हवा में उछाला, कपड़े फाड़े और पीटा; इमरान के 'नया पाकिस्तान' में महिला टिक-टॉकर का ऐसा बुरा हाल, देखें वीडियो

इमरान खान के 'नया पाकिस्तान' की हकीकत उस वक्त सामने आ गई, जब पाकिस्तान में आजादी के जश्न के मौके पर महिला टिक-टॉकर को सैकड़ों लोगों ने हवा में उछाला, कपड़े फाड़े और बुरी तरह से पीटा। हालांकि,...

Shankar Pandit हिन्दुस्तान टीम, लाहौरWed, 18 Aug 2021 12:43 PM
share Share
Follow Us on

इमरान खान के 'नया पाकिस्तान' की हकीकत उस वक्त सामने आ गई, जब पाकिस्तान में आजादी के जश्न के मौके पर महिला टिक-टॉकर को सैकड़ों लोगों ने हवा में उछाला, कपड़े फाड़े और बुरी तरह से पीटा। हालांकि, इस घटना को लेकर लेकर पाकिस्तान की सियासत में भूचाल आ गया है और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने इमरान सरकार पर हमला बोला और पाकिस्तान को लड़कियों के लिए असुरक्षित देश बताया है। दरअसल, पाकिस्तान में टिकटॉक पर वीडियो बनाने वाली एक पाकिस्तानी लड़की ने आरोप लगाया है कि लाहौर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उसके कपड़े फाड़ दिए गए और उसे सैकड़ों लोगों ने हवा में उछाला। साथ ही, लोगों ने उससे मारपीट भी की। 

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी ने इस घटना पर कहा कि मिनार-ए-पाकिस्तान में भीड़ द्वारा एक जवान महिला पर हमला हर पाकिस्तानी को शर्मसार करने वाली है। यह हमारे समाज के पतन को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि इस मामले में शामिल दोषियों को न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाना चाहिए। पाकिस्तान की महिलाएं असुरक्षित महसूस करती हैं और सभी की सुरक्षा और समान अधिकार सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है।

— BilawalBhuttoZardari (@BBhuttoZardari) August 18, 2021

वहीं, असीफा बी जरदारी ने कहा कि हम कब तक अपने सिर को रेत में दफनाकर रखेंगे। हमारी महिलाओं के लिए, हमारे बच्चों के लिए पाकिस्तान सुरक्षित नहीं है। हमारे बच्चे मौत में भी रेप से सुरक्षित नहीं हैं। यह घिनौना और शर्मनाक हकीकत है। बता दें कि पाकिस्तान के आजादी के जश्न के दिन टिकटॉक पर वीडियो बनाने वाली एक पाकिस्तानी महिला के साथ ऐसा घिनौना व्यवहार किया गया। 

— Aseefa B Zardari (@AseefaBZ) August 18, 2021

डॉन समाचार पत्र की खबर के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने लॉरी अड्डा पुलिस थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा है कि वह अपने छह साथियों के साथ शनिवार को स्वतंत्रता दिवस पर मीनार-ए-पाकिस्तान के पास एक वीडियो बना रही थी, तभी करीब 300 से 400 लोगों ने उन पर हमला कर दिया। उन्होंने शिकायत में कहा, 'भीड़ काफी थी और लोग हमारी ओर बढ़ रहे थे। लोग मुझे इस कदर धक्का दे रहे थे और खींच रहे थे कि उन्होंने मेरे कपड़े फाड़ डाले। कई लोगों ने मेरी मदद करने की कोशिश की लेकिन भीड़ अधिक थी और उन्होंने मुझे हवा में उछालना जारी रखा।' वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे भीड़ एक लड़की पर टूट पड़ती है।

— Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) August 18, 2021

लाहौर पुलिस ने शहर के ग्रेटर इकबाल पार्क में हुई इस घटना के सिलसिले में मंगलवार को सैकड़ों लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया। खबर में कहा गया है कि महिला की अंगूठी और कान की बालियां, उसके एक सहयोगी का मोबाइल फोन, पहचान पत्र और 15,000 रुपये नकद छीन लिए गये। शिकायतकर्ता ने कहा कि अज्ञात लोगों ने हम पर हमला किया। लाहौर पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) साजिद कियानी ने पुलिस अधीक्षक को घटना के संदिग्धों के खिलाफ फौरन कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें