स्टॉल लगाकर Kiss बेच रहीं हैं लड़कियां, यहां सड़क किनारे सज गईं दुकानें
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, शेन्जेन के पास एक युवती ने स्टॉल लगाया है, जिसपर लिखा है, 'हग के लिए 1 युआन, किस के लिए 10 युआन, साथ में फिल्म देखने के लिए 15 युआन।'
सड़क किनारे स्टॉल पर अखबार, जूते-चप्पल, कपड़े, खाने-पीने जैसी चीजें तो बिकते देखी होंगी, लेकिन अगर आपको पता चले कि कुछ लड़कियां इस तरह से किस और हग भी बेच रही हैं। फिलहाल, इसे लेकर स्थिति साफ नहीं है, लेकिन कहा जा रहा है कि चीन में कुछ स्थानों पर कथित तौर पर लड़कियां हग और किस बेच रही हैं। इसकी कुछ तस्वीरें भी वायरल हुईं हैं, जिसके चलते इंटरनेट पर सही और गलत की बहस छिड़ गई है।
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, युवतियां को कथित तौर पर स्ट्रीट स्टॉल लगाकर हग्स और किस बेचते देखा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, शेन्जेन के पास एक युवती ने स्टॉल लगाया है, जिसपर लिखा है, 'हग के लिए 1 युआन, किस के लिए 10 युआन, साथ में फिल्म देखने के लिए 15 युआन।' कहा जा रहा है कि कई लोग भावनात्मक जुड़ाव की तलाश में इनकी मदद ले रहे हैं।
एक अन्य स्थान पर दो महिलाओं ने लिखा है, 'घर के कामों में मदद 20 युआन में, आपके साथ ड्रिंक लेने क लिए हर घंटे 40 युआन'। एक ओर जहां सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे तनाव खत्म करने और बातचीत का तरीका बता रहे हैं। वहीं, कुछ का मानना है कि इससे महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंच सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, एक शख्स ने कहा, 'ये गैर कानूनी हो सकता है। लड़कियों को अपनी सुरक्षा करने की जरूरत है।'
अखबार से बातचीत में पेशे से वकील ही बो बताते हैं, 'स्ट्रीट गर्लफ्रेंड सेवा फिलहाल मौजूदा कानून के ढांचे से बाहर चल रही है और इसके वेश्यावृत्ति यौन सेवा के लेनदेन में बदलने का जोखिम भी है।' उन्होंने कहा, 'समाज के सभी वर्गों को युवाओं को उनकी सामाजिक और भावनात्मक जरूरतों को पूरा करने के लिए आम सामाजिक बातचीत के स्वस्थ तरीकों के बारे में बताना चाहिए।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।