Friendship Marriage: न सेक्स होगा न प्यार, इस देश में हो रहीं अनोखी शादियां; क्या है नया ट्रेंड
फ्रेंडशिप मैरिज में जोड़े कानूनी तौर पर पति-पत्नी होते हैं, लेकिन दोनों के बीच प्रेम या सेक्स जरूरी नहीं है। ऐसे विवाह के बाद जोड़े साथ रह सकते हैं या अलग-अलग रहने का भी फैसला कर सकते हैं।
Viral Trend: पति और पत्नी में दोस्ती होना चाहिए। बात तो ठीक है, लेकिन अगर विवाह ही सिर्फ दोस्ती के लिए किया गया हो, तो तस्वीर एकदम अलग हो जाएगी। जापान में ऐसे ही विवाह का चलन तेज हो रहा है। यहां जोड़ा साथ तो आता है, लेकिन दोनों के बीच शारीरिक संबंध बनाना या प्यार करने जरूरी नहीं है। सैकड़ों लोग अब तक इस तरह के विवाह को अपना चुके हैं।
पहले समझें क्या है फ्रेंडशिप मैरिज?
इसके तहत जरूरी नहीं है कि साथी के साथ आपका रिलेशन रोमांटिक हो या किसी खास दोस्त से ही विवाह करें। फ्रेंडशिप मैरिज में जोड़े कानूनी तौर पर पति-पत्नी होते हैं, लेकिन दोनों के बीच प्रेम या सेक्स जरूरी नहीं होता है। ऐसे विवाह के बाद जोड़े साथ रह सकते हैं या अलग-अलग रहने का भी फैसला कर सकते हैं। इतना ही नहीं, अगर वे बच्चे चाहते हैं, तो आर्टिफिशियल इनसेमिनेशन की मदद ले सकते हैं।
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट से बातचीत में ऐसा विवाह कर चुके एक शख्स ने बताया, 'फ्रेंडशिप मैरिज बिल्कुल ऐसे रूममेट को खोजना है, जिसकी रुचि आपसे मिलती हों।' अखबार से बातचीत में एक अन्य ने कहा, 'मैं किसी की गर्लफ्रेंड बनने के लिए उचित नहीं हूं, लेकिन मैं अच्छी दोस्त बन सकती हूं। मैं अपने जैसी रुचि वाले किसी व्यक्ति के साथ रहना चाहती हूं, जिसके साथ बातचीत कर सकूं।'
कैसे तय होती है शादी?
रिपोर्ट के अनुसार, आमतौर पर शादी से पहले जोड़े कई घंटे या दिन साथ में बिताते हैं। इस दौरान दोनों भोजन, खर्च जैसी बुनियादी चीजों पर खुलकर बातचीत करते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इस तरह के विवाह में खास तौर से एसेक्सुअल और समलैंगिक दिलचस्पि दिखा रहे हैं। कोलोरस नाम की एजेंसी अपने आप में पहली है, जो इस तरह के विवाह संपन्न करा रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च 2015 में एजेंसी की शुरुआत से ही करीब 500 लोगों ने फ्रेंडशिप मैरिज की है। इनमें कई जोड़ों के बच्चे भी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।