एफिल टावर को बम से उड़ाने की धमकी, आनन-फानन में बाहर निकाले गए सभी टूरिस्ट
सीएनएन के रिपोर्ट मुताबिक, बम डिफ्यूज करने वाले कर्मियों की टीम जांच के लिए मौके पर पहुंच गई है। मालूम हो कि एफिल टावर दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले पर्यटक स्थलों में से एक है।
फ्रांस के मशहूर एफिल टावर को बम से उड़ाने की धमकी के बाद हड़कंप मच गया। समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रांसीसी पुलिस के सूत्रों ने बताया कि बम की धमकी मिलने के तुरंत बाद एहतियाती कदम उठाए गए। एफिल टावर को शनिवार को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया और टावर की तीनों मंजिलों को खाली करा लिया गया है
सीएनएन के रिपोर्ट मुताबिक, बम डिफ्यूज करने वाले कर्मियों की टीम जांच के लिए मौके पर पहुंच गई है। मालूम हो कि एफिल टावर दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले पर्यटक स्थलों में से एक है। टावर के ठीक दक्षिणी पिलर के पास पुलिस स्टेशन है। इसके कैंपस में एंट्री करने की इजाजत देने से पहले अधिकारी विजिटर्स की वीडियो सर्विलांस और सुरक्षा जांच करते हैं।
एफिल टावर के आसपास भी तलाशी जारी
रिपोर्ट के मुताबिक, एफिल टावर के आपपास भी तलाशी ली जा रही है। पुलिस की ओर से टावर के पास बेरिकेडिंग कर दी गई है। एफिल टवार के पास आम लोगों के जाने पर सख्त रोक लगा दी गई है। पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 1:30 बजे बम धमकी को लेकर सूचना मिली थी। इसके तुरंत बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया और सिक्योरी टीमें भी पूरी तरह से सजग हो गईं। अभी तक की जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। हालांकि, जांच का काम अभी भी जारी है।
गौरतलब है कि भारत और फ्रांस के बीच हाल ही में भुगतान प्रणाली 'यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस' (यूपीआई) के इस्तेमाल को लेकर सहमति बनी थी। इसके तहत अब यहां इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा और भारतीय नवाचार के लिए एक बड़ा बाजार खुलेगा। पीएम मोदी ने एक कला केंद्र में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही थी। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही भारतीय पर्यटक एफिल टॉवर के पास यूपीआई का उपयोग कर रुपये में भुगतान कर सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।