Hindi Newsविदेश न्यूज़Former PM Imran Khans party opened a front said this work will be done across the country until the leaders are released - International news in Hindi

इमरान खान की पार्टी का सब्र दे रहा जवाब, रिहाई के लिए अब पूरे पाकिस्तान में आंदोलन

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने पाक सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पार्टी के नेताओं का कहना है कि जब तक सभी गिरफ्तार नेता जेल से बाहर नहीं आ जाते तब तक हमारी जंग जारी रहेगी।

Upendra Thapak पीटीआई, इस्लामाबादFri, 26 July 2024 08:47 AM
share Share

पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ ने सरकार के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन करने की घोषणा कर दी है। इसको देखते हुए सरकार की तरफ से पीटीआई के कार्यकर्ताओं से होने वाले संभावित टकराव की तैयारी कर ली गई है। पीटीआई की मांग है कि सरकार जेल में बंद उनके सभी नेताओं की रिहाई जल्द से जल्द करे  नहीं तो फिर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन होगा।

पाकिस्तान में पीटीआई के अलावा कट्टरपंथी जमात ए इस्लामी ने भी बढ़ती कीमतों के खिलाफ इस्लामाबाद में विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की है। जमात ए इस्लामी की तरफ से कहा गया है कि लोग अपने घरों को बेच बेच कर अपने लोगों का पेट भर पा रहे हैं, महंगाई आसमान छू रही है और सरकार इस बारे में बोलना तक नहीं चाहती है। हम भुखमरी की कगार पर आ गए है लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। देश भर से लोग प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए इस्लामाबाद आ रहे हैं। 

पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के सर्वोच्च नेता इमरान खान और अन्य नेताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ पार्टी ने यह प्रदर्शन करने का फैसला किया है। इमरान खान को पाकिस्तानी चुनाव आयोग द्वारा दायर पहले तोशखाना भ्रष्टाचार मामने में दोषी ठहराए जाने के बाद खान को पिछले साल 5 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया गया था। तब से इमरान खान को विभिन्न मामलों में और विभिन्न जेलों में रखा गया है। इमरान खान को इसी बीच जमानत मिल गई थी लेकिन कुछ ही घंटों में उनकी जमानत रद्द कर दी गई थी।

पीटीआई के मुताबिक वह इस्लामाबाद के प्रेस क्लब के सामने विरोध प्रदर्शन करेंगे तो वहीं जमात ए इस्लामी का विरोध प्रदर्शन फेमस एफ चौक के सामने होगा जो कि पाकिस्तान की पार्लियामेंट की बिल्डिंग के सामने है।

पुलिस की तैयारी पूरी

विरोध प्रदर्शन की आहट के बीच इस्लामाबाद पुलिस ने धारा 144 लगा दी है। इस्लामाबाद में विरोध प्रदर्शन समेत सभी तरह की सभाओं पर रोक लगा दी गई है और शहर की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है।

पीटीआई बोली देश चुनाव के लिए तैयार रहे
पीटीआई की तरफ से विरोध प्रदर्शन के ऐलान के बाद कहा गया कि देश चुनाव के लिए तैयार रहे, धोखे के साथ सत्ता में आई यह सरकार फेल रही है। शरीफ और मरियम नवाज की यह सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। देश का भला तभी हो सकता है जब कि दोबारा चुनाव हों। पीटीआई का दावा है कि विरोध प्रदर्शन के पहले उसके नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है। पंजाब के रावलपिंडी में पीटीआई के नेता राजा बशारत के घर पर छापा मारा है। इसमें यह भी कहा गया है कि रहीम यार खान शहर में विधायक जावेद इकबाल सहित एक दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है।पाक सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मजबूत हूई है पीटीआई

12 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ऑफ पाकिस्तान की तरफ से यह फैसला सुनाया गया था कि पीटीआई को बैन नहीं किया जा सकता वह एक राजनैतिक पार्टी है। दरअसल, पाकिस्तान की सरकार इमरान खान की पार्टी पीटीआई को देशद्रोही गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाकर बैन करना चाहती थी। खुद पाक पीएम शहबाज शरीफ इसके समर्थन में थे। लेकिन पाक सुप्रीम कोर्ट ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।

कोर्ट के फैसले से पार्टी कार्यकर्ताओं में एक नई जान आई और उन्होंने देश व्यापी विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख