अगर सभी ने अपनाई फेसबुक की ये पहल तो ऑफिस का माहौल हो जाएगा खुशनुमा
फेसबुक के दफ्तर में काम के दौरान कर्मचारियों का मुस्कराना जरूरी है। ताकि कंपनी में खुशनुमा महौल बना रहे और कर्मचारी बेहतर ढंग से काम कर सकें। सोशल मीडिया कंपनी की सीओओ शेरिल सैंडबेग का मंत्र...
फेसबुक के दफ्तर में काम के दौरान कर्मचारियों का मुस्कराना जरूरी है। ताकि कंपनी में खुशनुमा महौल बना रहे और कर्मचारी बेहतर ढंग से काम कर सकें।
सोशल मीडिया कंपनी की सीओओ शेरिल सैंडबेग का मंत्र है कि खुद का उत्साहवर्धन करते रहना चाहिए। जिससे आपका काम और खिल सके। यह खुलासा फेसबुक के ही पूर्व कर्मचारियों ने किया है। पूर्व-कर्मचारियों ने बताया कि काम करने के साथ-साथ खुशियां बांटना और टीम निर्माण गतिविधि में भाग लेना जरूरी है।
काम करने की सबसे अच्छी जगहों में से एक
फेसबुक दुनिया में काम करने की सबसे अच्छी जगहों में से एक है। यहां के कर्मचारियों को फ्री मील्स, कैफे, रेस्तरां जैसी सुविधाएं मुफ्त में दी जाती हैं। यहां पर कंप्यूटर के पुर्जों को उपलब्ध कराने के लिए वेंडिंग मशीन भी लगी हैं।
दफ्तर में नौ एकड़ में फैला बगीचा भी
फेसबुक काम के माहौल को अच्छा करने के लिए लगातार कुछ नया करता है। कंपनी के दफ्तर की छत पर इसी के चलते नौ एकड़ में फैला बगीचा बनाया गया है। कंपनी के मुख्य दफ्तर में 5000 कर्मचारी काम करते हैं।
इसलिए हंसना जरूरी है
- हंसने से आत्मविश्वास में वृद्धि होती है
- इससे व्यक्ति दोगुनी गति से कार्य करता है
- साथ ही कार्य क्षमता को प्रोत्साहन मिलता है
- बॉस से बेहतर संवाद कायम कर सकता है
- कर्मचारी इससे चुस्त एवं फुर्तीला रहता है
यह है फायदा
- खुलकर हंसने से हमारे शरीर में ब्लड सर्कुलेशन सही बना रहता है
- हंसने से हमारे शरीर में ज्यादा मात्रा में ऑक्सीजन पहुंचता हैं इसस हार्ट सही रहता है
- हंसने से हमारी प्रतिरोधक क्षमता बेहतर होती जिससे बीमारियों से लड़ने में फायदा होता है
- हंसने से शरीर में मेलाटोनिन हार्मोन बनता है, जो हमें सुकून की नींद देने में मदद करता है
- हंसने से आप सामाजिक रूप से सक्रिय होते हैं और आपका तनाव खुद ही कम हो जाता है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।