Eight people died after dense super fog caused huge 158 car pile up in USA - International news in Hindi 'सुपर फॉग' के चलते US में भयानक हादसा; 158 गाड़ियां आपस में टकराईं, 8 की मौत और 25 घायल, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Eight people died after dense super fog caused huge 158 car pile up in USA - International news in Hindi

'सुपर फॉग' के चलते US में भयानक हादसा; 158 गाड़ियां आपस में टकराईं, 8 की मौत और 25 घायल

इस भयावह हादसे की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं जिनमें बेहद दर्दनाक मंजर को देखा जा सकता है। बड़ी संख्या में आपस में टकराए वाहन एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए, जिससे उनमें भयानक आग लग गई।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, वाशिंगटनWed, 25 Oct 2023 09:50 PM
share Share
Follow Us on
'सुपर फॉग' के चलते US में भयानक हादसा; 158 गाड़ियां आपस में टकराईं, 8 की मौत और 25 घायल

अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स में 'सुपर फॉग' के चलते बड़ा हादसा हो गया। पहले तो दक्षिण लुइसियाना के जंगलों में लगी भीषण आग से घना धुआं छा गया, इसके बाद कोहरे की मोटी परत ने समस्या और बढ़ा दी। इस तरह 'सुपर फॉग' की स्थिति बन गई। बेहद खराब दृश्यता के चलते सोमवार को करीब 158 वाहन आपस में टकरा गए, जिससे 8 लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए। लुइसियाना स्टेट पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा कि घटनास्थल पर तुरंत राहत और बचाव शुरू हुआ। कुछ घायलों को गंभीर चोटें लगी हैं जिससे मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी की आशंका है। 

इस भयावह हादसे की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे हैं जिनमें इस दर्दनाक मंजर को देखा जा सकता है। बड़ी संख्या में आपस में टकराए वाहन एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए, जिससे उनमें आग लग गई। तस्वीरों में गाड़ियों के जले हुए मलबे और क्षतिग्रस्त धातु निशान के तौर पर बचे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, आग इसलिए लगी क्योंकि दुर्घटनाग्रस्त वाहनों में से एक ऐसा टैंकर ट्रक था जिसमें खतरनाक तरल भरा हुआ था। पुलिस ने बताया कि एक कार सड़क से हटकर नीचे पानी में गिर गई, मगर उसके ड्राइवर को सुरक्षित बचा लिया गया। हालांकि, उन्हें हादसे के चलते चोट जरूर आई है। 

घायलों की इलाज के लिए रक्तदान की अपील
हादसे के कारण इंटरस्टेट-55 पर लंबा यातायात जाम लग गया। पीड़ितों को घटनास्थल से निकालने के लिए स्कूल बसों की मदद ली गई। वहीं, दृश्यता की कमी के मद्देनजर अधिकारियों ने इंटरस्टेट-10 और 24 मील लंबे लेक पॉन्टचरट्रेन कॉजवे को भी यातायात के लिए बंद कर दिया। गवर्नर जॉन बेल एडवर्ड्स ने लोगों से इस घटना में मारे गए और घायल हुए लोगों के लिए प्रार्थना करने की अपील की। उन्होंने घायलों की इलाज के लिए रक्तदान के वास्ते आगे आने को कहा है। क्लेरेंसिया पैटरसन रीड घटना के समय हैमंड की ओर गाड़ी चलाकर जा रही थीं। उन्होंने बताया कि वह अपने सामने वाली कार से टकराने से बचने में सफल रहीं, मगर पीछे से आ रही गाड़ियों ने उन्हें टक्कर मार दी। उन्होंने कहा कि मैं अपनी कार से बाहर निकलने में कामयाब रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।