Hindi Newsविदेश न्यूज़China: Robber Returns Money After Checking Woman Bank Balance

ATM में महिला को लूटने के बाद हंसने लगा बदमाश, लौटा दिए पैसे

चीन में एक महिला को एटीएम में लूटने और उसके बाद उसे पैसे लौटाने का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद कुछ लोग लुटेरे की तारीफ भी तारीफ रहे हैं। मामला चीन...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीWed, 13 March 2019 03:07 PM
share Share

चीन में एक महिला को एटीएम में लूटने और उसके बाद उसे पैसे लौटाने का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद कुछ लोग लुटेरे की तारीफ भी तारीफ रहे हैं। मामला चीन के हेयुआन शहर का है। सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला आईसीबीसी बैंक के एटीएम से पैसे निकाल रही होती है, जैसे ही एटीएम मशीन से नोट बाहर आते हैं, तभी वहां एक लुटेरा आ जाता है। लुटेरा महिला से चाकू की नोंक पर उसके सारे पैसे छीन लेता है। 

महिला का सरनेम लाइ बताया जा रहा है। shanghai.ist की खबर के मुताबिक,  महिला डरकर सभी 2500 युआन लुटेरे को दे देती है जो कि उसने एटीएम से निकाले थे। लुटेरा यही नहीं रुकता, वह महिला से एटीएम मशीन में उसका बैंक बैलेंस दिखाने के लिए कहता है। लुटेरा एटीएम मशीन में देखता है कि महिला के बैंक खाते में पैसे ही नहीं बचे हैं। यह देखकर लुटेरे का माइंड चेंज हो जाता है और वह हंसते हुए उस महिला को उसके 2500 युआन वापस लौटा देता है। 

इस घटना का वीडियो CGTN  ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया है। देखिए इस घटना का वीडियो


हालांकि लुटेरे का यह व्यवहार उसे पुलिस ने नहीं बचा पाया। कुछ देर बाद पुलिस ने से गिरफ्तार कर लिया। 

इस वीडियो पर काफी लोग जोक भी बना रहे हैं। कुछ लोग अज्ञात लुटेरे की तारीफ भी कर रहे हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें