Hindi Newsविदेश न्यूज़cash-strapped Pakistan Army chief Gen Munir steps in to address economic crisis Marathon meeting with traders - International news in Hindi

कैश संकट दूर करने में पाक नेता बेदम, अब आर्मी चीफ ने बढ़ाया कदम: मैराथन मीटिंग में अरबों डॉलर निवेश का वादा

सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने व्यापारिक समुदाय के साथ कई बैठकें की हैं, जिसमें नकदी संकट से जूझ रहे देश में अरबों डॉलर का विदेशी निवेश लाने के लिए हर संभव प्रयास करने का वादा किया गया है।

Pramod Praveen PTI, कराचीWed, 6 Sep 2023 10:44 AM
share Share

Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान में शक्तिशाली सेना की महत्वपूर्ण भूमिका का संकेत देते हुए सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने व्यापारिक समुदाय के साथ कई बैठकें की हैं, जिसमें नकदी संकट से जूझ रहे देश में अरबों डॉलर का विदेशी निवेश लाने के लिए हर संभव प्रयास करने का वादा किया गया है।

जनरल मुनीर ने शनिवार को पाकिस्तान के 50 प्रमुख व्यवसायियों के साथ चार घंटे की लंबी मैराथन बैठक की, जिसमें बिजनेसमैन ग्रुप (बीएमजी) के अध्यक्ष जुबैर मोतीवाला, कराची चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष तारिक यूसुफ और पाकिस्तान चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री  फेडरेशन के अध्यक्ष इरफान इकबाल शेख शामिल थे। ये बैठक पेट्रोल और डीजल की ऊंची कीमतों , यूटिलिटी बिलों और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपये के रिकॉर्ड मूल्यह्रास सहित जीवनयापन की बढ़ती लागत के विरोध में शनिवार को व्यापारियों की हड़ताल के बाद हुई है। 

पाकिस्तान के मशहूर अखबार 'डॉन' की रिपोर्ट के अनुसार, सेना प्रमुख ने व्यापारिक समुदाय को सऊदी अरब की अपनी हालिया यात्रा के बारे में बताया और कहा कि सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने उन्हें विशेष निवेश सुविधा परिषद (एसआईएफसी) के तहत पाकिस्तान में 25 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश करने का आश्वासन दिया है। इसी बैठक में जनरल मुनीर ने "व्यवसायियों को अपनी अगली यात्रा में कतर और कुवैत से 25-30 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश लाने का आश्वासन भी दिया।"

जियो न्यूज वेबसाइट की एक अन्य रिपोर्ट में पाकिस्तान चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री  फेडरेशन के अध्यक्ष इरफान इकबाल शेख के हवाले से कहा गया है कि सेना प्रमुख ने व्यापारिक समुदाय से कहा है कि सऊदी अरब ने पाकिस्तान को आईटी, खनिज, कृषि और रक्षा में निवेश का आश्वासन दिया है। शेख के हवाले से कहा गया, "आर्मी चीफ मुनीर ने स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान से 10 अरब अमेरिकी डॉलर रखने का अनुरोध किया है। इसे पाकिस्तानी रुपये या सामान के रूप में वापस किया जाएगा ताकि विदेशी मुद्रा बढ़ सके।"

व्यापारियों के साथ लंबी बैठक में सेना प्रमुख ने कहा है कि वह नौकरशाही की बाधाओं को दूर करने के लिए विशेष निवेश सुविधा परिषद पर भरोसा कर रहे हैं, जिन्हें सऊदी क्राउन प्रिंस ने निवेश में बाधाओं के रूप में पहचाना है।

रिपोर्ट में मोतीवाला को यह कहते हुए रिपोर्ट किया गया है कि पाकिस्तान में जब भी कोई नया सेना प्रमुख आता है, वब व्यापारियों के साथ मीटिंग करता है लेकिन जनरल मुनीर का बॉडी लैंग्वेज अपने पूर्ववर्तियों के साथ व्यापारियों की बैठकों की तुलना में अलग थी। जनरल मुनीर अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार के लिए सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा कर चुके हैं और अब उनकी कतर और कुवैत जाने की योजना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें