Hindi Newsविदेश न्यूज़britain women was charged rupees 87 thousand for a banana

इस महिला को एक केला खरीदने पर मिला 87 हजार का बिल!

अगर एक केला खरीदने के नाम पर आपको 87 हजार का बिल थमा दिया जाए तो आप क्या करेंगे। जी हां! ब्रिटेन के नॉटिंघम की रहने वाली बॉबी गॉर्डन ने सुपरमार्केट से ऑनलाइन खरीदारी की थी तब उनका बिल 100 पाउंड से भी...

नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान Fri, 20 April 2018 07:50 PM
share Share

अगर एक केला खरीदने के नाम पर आपको 87 हजार का बिल थमा दिया जाए तो आप क्या करेंगे। जी हां! ब्रिटेन के नॉटिंघम की रहने वाली बॉबी गॉर्डन ने सुपरमार्केट से ऑनलाइन खरीदारी की थी तब उनका बिल 100 पाउंड से भी कम था लेकिन जब सामान डिलिवर हुआ तो बिल देख उसके होश उड़ गए।

दरअसल बॉर्बी नामक महिला ने ऑनलाइन केला मंगाया तो उसका 87000 का बिल आया।  उनके कुल सामान का बिल 100 पाउंड से भी कम था लेकिन सिर्फ़ एक केले के लिए उनको 930 पाउंड यानी तकरीबन 87000 का बिल थमा दिया गया।

जब बॉर्बी ने ट्वीट कर सुपरमार्केट चेन से इस बिल की शिकायत की थी तो कंपनी ने उसे माफी मांगी और कहा कि बिल बनाते वक्त उनसे गलती हुई। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें