पत्नी को लेकर सवाल पूछने पर भड़क गए ब्राजील के राष्ट्रपति, पत्रकार को दी धमकी- मन करता है तुम्हें घूसा मारूं
कोरोना काल में अपने बयानों को लेकर विवाद में रहने वाले ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो एक बार फिर से अपने विवादास्पद बयान को लेकर चर्चा में हैं। ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो ने रविवार को...
कोरोना काल में अपने बयानों को लेकर विवाद में रहने वाले ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो एक बार फिर से अपने विवादास्पद बयान को लेकर चर्चा में हैं। ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो ने रविवार को एक पत्रकार को सबके सामने पंच मारकर मुंह तोड़ने की धमकी दे दी। दरअसल, पत्रकार ने बस उनसे एक योजना से जुड़े भ्रष्टाचार में उनकी पत्नी के लिंक के होने के दावों के बारे में सवाल किया था।
'ओ ग्लोबो' के रिपोर्टर के सवाल का जवाब देते हुए राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो ने कहा, 'मैं तुम्हारे मुंह पर घूंसे मारना चाहता हूं।' हैरानी की बात है कि ब्राजील के राष्ट्रपति ने सबके सामने रिपोर्टर को ऐसा कहा। दरअसल, रिपोर्टर एक समूह का हिस्सा था, जो ब्राजीलिया में मेट्रोपॉलिटन कैथेड्रल में अपनी नियमित रविवार की यात्रा के बाद जायर बोलसोनारो से मिला था।
राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो के इस धमकी से वहां मौजूद अन्य पत्रकारों ने उनके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करना शुरू कर दिया, मगर जायर बोलसोनारो ने उनके विरोध-प्रदर्शन को अनदेखा कर वहां बिना कुछ बोले निकल गए।
पत्रकार ने क्या पूछा था
दरअसल, ओ ग्लोबो के पत्रकार ने मैग्जीन क्रूजो में छपी एक खबर के आधार पर राष्ट्रपति से सवाल किया था। मैग्जीन में जो खबर छपी थी, उसमें ब्राजील की फर्स्ट लेडी मिशेल जायर बोलसोनारो और एक रिटायर्ड पुलिस अफसर फैब्रिकियो क्यूरीज के लिंक को लेकर सवाल खड़े हैं। बता दें कि फैब्रिकियो क्यूरिज फिलहाल राष्ट्रपति के दोस्त हैं और उनके बेटे फ्लावियो बोलसोनारो के पूर्व सलाहकार रह चुके हैं, जो कि वर्तमान में सीनेटर हैं।
इससे पहले भी दिया जायर बोलसोनारो ने विवादित बयान
ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो ने कहा था कि कोरोना वायरस से कुछ लोग मरेंगे, निश्चत तौर पर कुछ लोग मरेंगे, यही जीवन है। आप सड़क दुर्घटना की वजह से कार फैक्ट्री को बंद नहीं कर सकते।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।