Hindi Newsविदेश न्यूज़Black man killed in America YouTube blackened its logo in protest

अमेरिका में अश्वेत की हत्या, विरोध में यूट्यूब ने काला किया अपना लोगो

विडियो स्ट्रीमिंग साइट यूट्यूब ने अचनाक से अपना लोगो ब्लैक कर दिया है। दरअसल यूट्यूब ने ये एक तरह के विरोध के रूप में किया है। हाल ही में अमेरिका के मिनसोटा में कुछ पुलिस अधिकारियों ने एक अफ्रीकी को...

Mrinal Sinha लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 1 June 2020 09:00 AM
share Share

विडियो स्ट्रीमिंग साइट यूट्यूब ने अचनाक से अपना लोगो ब्लैक कर दिया है। दरअसल यूट्यूब ने ये एक तरह के विरोध के रूप में किया है। हाल ही में अमेरिका के मिनसोटा में कुछ पुलिस अधिकारियों ने एक अफ्रीकी को मार डाला। उसके घुटने के नीचे गला दबाए जाने के बाद उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी लेकिन पुलिस वालों को उसपर जरा भी दया नहीं आई। इस घटना के बाद  मिनियापोलिस के खिलाफ हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए। 

अपने लोगो को बदलने को लेकर जानकारी देते हुए यूटयूब ने ट्विटर पर लिखाा कि  'हम नस्लभेद और हिंसा के खिलाफ एकजुटता से खड़े हैं।' जब हमारी कम्युनिटी के सदस्यों को तकलीफ होती है तो हम सबको तकलीक होती है।' दरअसल मृतक जॉर्ज फ्लॉयड पर जालसाजी का आरोप था। घटना के बाद लोग मृतक जॉर्ज फ्लॉयड का मुखौटा पहनकर सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस घटना पर ऐक्शन लेते हुए चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

— YouTube (@YouTube) May 30, 2020

जालसाजी कर भाग रहे जॉर्ज फ्लॉयट को पुलिस ने घेर लिया था। इसके बाद गाड़ी से बाहर निकलने के बाद जॉर्ज फ्लॉयड ने पुलिस अधिकारियों के साथ धक्कामुक्की की जिसके जवाब में अधिकारियों ने उसे हथकड़ी लगाकर जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद एक पुलिसकर्मी ने जॉर्ज को जमीन पर गिराकर घुटने से उसका गला दबा दिया जिससे दम घुटने से जॉर्ज की मौत हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें