Hindi Newsविदेश न्यूज़Australia okay Same Sex marriage with 61 percent voting

समलैंगिक विवाह: ऑस्ट्रेलिया में 61 फीसदी मतदान के बाद लोगों ने दी मंजूरी 

ऑस्ट्रेलिया में समलैंगिक शादी के पक्ष में 61.6 फीसदी लोगों ने मतदान किया है। द ऑस्ट्रेलियन ब्यूरो ऑफ स्टेटिक्स के अनुसार समलैंगिक शादी को लेकर देशव्यापी सर्वे कराया गया, जिसमें 79.5 फीसदी लोग शामिल...

एजेंसी लंदनThu, 16 Nov 2017 07:31 AM
share Share
Follow Us on

ऑस्ट्रेलिया में समलैंगिक शादी के पक्ष में 61.6 फीसदी लोगों ने मतदान किया है। द ऑस्ट्रेलियन ब्यूरो ऑफ स्टेटिक्स के अनुसार समलैंगिक शादी को लेकर देशव्यापी सर्वे कराया गया, जिसमें 79.5 फीसदी लोग शामिल हुए। इसके लिए सरकार ने आठ सप्ताह तक पोस्टल सर्वे चलाया था। इस सर्वे में कुल एक करोड़ 27 लाख लोग शामिल हुए थे। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने कहा था कि अगर लोगों की राय समलैंगिक शादी के पक्ष में आती है, तो इस साल के अंत तक इसे कानूनी मान्यता दी जा सकती है। सर्वे के नतीजे आने के बाद टर्नबुल ने कहा कि लोगों ने इंसाफ के पक्ष में सहमति दी है, यह सहमति प्रतिबद्धता के लिए है और अपने प्यार के लिए है। समलैंगिक विवाह के प्रखर विरोधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने कहा कि संसद को ‘परिणाम का सम्मान’ करना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें