Hindi Newsविदेश न्यूज़America: Nebraska grandmother acts as surrogate for gay son

समलैंगिक बेटे के लिए 61 साल की मां ने सरोगेसी से अपनी पोती को दिया जन्म

अमेरिका के नेब्रास्का में एक 61 वर्षीय मां ने अपने समलैंगिक बेटे के लिए सरोगेसी तकनीक से अपनी पोती को जन्म दिया। सेसिली एलेज नाम की बुजुर्ग महिला ने अपने बेटे मेथ्यू एलेज और उसके पति एलिएट डॉर्टी की...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीThu, 4 April 2019 01:58 PM
share Share

अमेरिका के नेब्रास्का में एक 61 वर्षीय मां ने अपने समलैंगिक बेटे के लिए सरोगेसी तकनीक से अपनी पोती को जन्म दिया। सेसिली एलेज नाम की बुजुर्ग महिला ने अपने बेटे मेथ्यू एलेज और उसके पति एलिएट डॉर्टी की बच्ची को पिछले सप्ताह जन्म दिया। 

सेसिली एलेज ने बीबीसी को बताया कि उन्होंने जब जाना कि उनका बेटा और डॉर्टी फैमिली बढ़ाना चाहते हैं, तो उन्होंने तुरंत यह प्रस्ताव रखा। एलेज ने बताया कि सामने से हंसते हुए जवाब आया- क्यों नहीं!  

एलेज ने घर में जब यह प्रस्ताव रखा, तब उनकी उम्र 59 वर्ष थी। एलेज ने बताया कि उस वक्त उनके सुझाव को सभी ने मजाक में लिया। उस वक्त सभी ने सोचा कि यह एक हवा हवाई ऑफर है। इसे हकीकत में नहीं बदला जा सकता। 

A post shared by Ariel Panowicz (@arielpanowicz) on

लेकिन जब मेथ्यू एलेज और एलिएट डॉर्टी बच्चे को जन्म देने के लिए सलाह मशविरा करने को लेकर फर्टिलिटी डॉक्टर से मिले तो उन्हें बताया गया कि उनका मां द्वारा दिया गया ऑफर व्यवहारिक है और कारगर साबित हो सकता है।  

इसके बाद मां एलेज का इंटरव्यू लिया गया। उनके कई टेस्ट भी हुए। इसके बाद उन्हें सरोगेसी मदर बनने की अनुमति दे दी गई। मैथ्यू ने जहां स्पर्म दिया, वहीं उनके पति एलिअट की बहन ने एग डोनेट किए।  

मेथ्यू एलेज एक हेयर ड्रेसर हैं और एलिएट डॉर्टी एक स्कूल टीचर। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें