तलाक से गुस्साए शख्स ने 35 को कार से कुचल डाला, कौन छिपा रहा हिट एंड रन केस
- जानकारी के मुताबिक यह शख्स तलाक और उसके बाद संपत्ति बंटवारे से काफी नाराज था और गुस्से में उसने इस घटना को अंजाम दिया।
चीन में एक भीषण सड़क दुर्घटना में 35 लोगों की मौत हो गई और 43 लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि एक शख्स ने स्पोर्ट्स सेंटर में मौजूद लोगों के ऊपर कार दौड़ा दी। जानकारी के मुताबिक यह शख्स तलाक और उसके बाद संपत्ति बंटवारे से काफी नाराज था और गुस्से में उसने इस घटना को अंजाम दिया। चीनी अधिकारियों को घटना की पुष्टि करने में करीब 24 घंटे का वक्त लग गया। सोशल मीडिया पर इस हादसे की काफी ज्यादा आलोचना हो रही है। वहीं, चीन ने सोशल मीडिया की निगरानी शुरू कर दी और हादसे को छिपाने लगा।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वह 62 साल का शख्स है और उसने चाकू मारकर अपनी जान लेने की भी कोशिश की थी। इस शख्स को फिलहाल अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर घटना का फुटेज वायरल होने लगा। इसके बाद चीन की सरकार ने इसे तेजी से सेंसर कर दिया। लोगों के कमेंट्स और हैशटैग्स को भी हटा दिया गया है। यहां तक मरने वालों का आंकड़ा भी छुपाया जा रहा है। सरकारी मीडिया बीजिंग डेली के अनुसार, झुहाई शहर और गुआंगदोंग प्रांत से बचाव दल तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए पहुंचे थे। पांच अस्पतालों के 300 से अधिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं।
पुलिस ने ड्राइवर की पहचान 62 वर्षीय व्यक्ति के रूप में की है, जिसका सरनेम फैन है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और घायल होने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रॉयटर्स के मुताबिक फैन ने तलाक के चलते गुस्से में यह घातक कदम उठाया। इस हादसे पर चीन के लोगों में शोक की लहर है। तमाम लोग स्पोर्ट्स सेंटर पहुंचे और घटनास्थल पर फूल रखे। वहीं कुछ डिलीवरी ब्वॉयज ने श्रद्धांजलि के तौर पर वहां बुके रखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।