Hindi Newsविदेश न्यूज़Saif Ali Khan Attacked Pakistan former Minister Fawad Hussain Says Muslim Actors Facing Life Threat

मुस्लिम एक्टर्स की जान को खतरा, सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद पाकिस्तान में प्रोपेगेंडा

  • पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद हुसैन ने एक्स पर लिखा कि सैफ अली खान अस्पताल में भर्ती: एक्टर को घुसपैठिए ने छह बार चाकू घोंपा, हिंदू महासभा के उदय के बाद से मुस्लिम अभिनेताओं को गंभीर जान का खतरा।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 16 Jan 2025 05:20 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बीती रात हुए हमले पर तमाम लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इस पर पाकिस्तान में प्रोपेगेंडा शुरू हो गया है। पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने कहा है कि भारत में मुस्लिम एक्टर्स की जान को गंभीर रूप से खतरा है और पाकिस्तान को भारतीय मुस्लिमों के अधिकारों के लिए उठ खड़ा होना चाहिए।

पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद हुसैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''सैफ अली खान अस्पताल में भर्ती: एक्टर को घुसपैठिए ने छह बार चाकू घोंपा, हिंदू महासभा के उदय के बाद से मुस्लिम अभिनेताओं को गंभीर जान का खतरा। पाकिस्तान को भारतीय मुसलमानों के अधिकारों के लिए उठ खड़ा होना चाहिए।'' बता दें कि फवाद हुसैन पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार में मंत्री थे और वे सोशल मीडिया पर लगातार विवादित बयान देते रहते हैं।

सैफ पर चाकू से कई बार हुआ हमला

बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर गुरुवार की सुबह बांद्रा में उनके 12वीं मंजिल स्थित अपार्टमेंट में एक 'चोर' ने चाकू से कई बार हमला किया। इस हमले के बाद मुंबई में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। मालूम हो कि कुछ समय पहले ही एनसीपी नेता और बॉलीवुड में अच्छी पैठ रखने वाले बाबा सिद्दीकी की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके अलावा, लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से सलमान खान के अपार्टमेंट के बाहर भी गोलीबारी हो चुकी है।

सर्जरी के बाद खतरे से बाहर सैफ

लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया है कि 54 वर्षीय सैफ अली खान आपातकालीन सर्जरी के बाद खतरे से बाहर हैं। घटना के बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया था। यह घटना 'सतगुरु शरण' बिल्डिंग में उनके अपार्टमेंट में सुबह करीब 2.30 बजे हुई। पुलिस ने 'हत्या या गंभीर चोट पहुंचाने के प्रयास के साथ सशस्त्र डकैती' का मामला दर्ज किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमलावर बिल्डिंग की सीढ़ियों का इस्तेमाल करके भाग गया और अभी तक किसी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि छठी मंजिल पर आरोपी के सीसीटीवी फुटेज देखे गए हैं। खान की घरेलू सहायिका, जिसने सबसे पहले शोर मचाया, को भी हाथापाई के दौरान हाथ में मामूली चोट आई। बाद में उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें