Hindi Newsविदेश न्यूज़Ramaswami says Legal immigration system in America broken down will send illegal refugees to their country

यूएस की कानूनी आव्रजन प्रणाली चरमरायी, अवैध शरणार्थियों को भेजेंगे उनके देश: रामास्वामी

  • उद्यमी से नेता बने रामास्वामी ने कहा, ‘क्या हमारे पास एक चरमराई हुई कानूनी आव्रजन प्रणाली है? हां, ऐसा ही है। मुझे लगता है कि पहला कदम कानून व्यवस्था बहाल करना होगा।'

Niteesh Kumar भाषाMon, 11 Nov 2024 11:32 AM
share Share
Follow Us on

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शीर्ष भारतीय-अमेरिकी सहयोगी विवेक रामास्वामी ने अवैध शरणार्थियों को उनके देश वापस भेजने की योजना का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि देश में कानूनी आव्रजन प्रणाली चरमरा गई है। अब समय आ गया है कि इसे ठीक किया जाए। उन्होंने कहा कि अमेरिका में प्रवेश करते वक्त कानून तोड़ने वाले लोगों को यहां रहने का कोई अधिकार नहीं है और उन्हें वापस अपने देश जाना होगा।

उद्यमी से नेता बने रामास्वामी ने एबीसी न्यूज को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘क्या हमारे पास एक चरमरायी हुई कानूनी आव्रजन प्रणाली है? हां, ऐसा ही है। मुझे लगता है कि पहला कदम कानून व्यवस्था बहाल करना होगा। इसे बहुत ही व्यावहारिक तरीके से करना होगा।’ उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में जो लोग आए हैं, उन्होंने देश में जड़ें नहीं जमाई हैं। जिन लोगों ने भी अपराध किया है, उन्हें इस देश से बाहर जाना चाहिए। यानी कि लाखों की संख्या में। यह अपने आप में सबसे बड़ा सामूहिक प्रत्यर्पण होगा।

अवैध शरणार्थियों के लिए बंद होगी सरकारी सहायता

रामास्वामी ने कहा कि सभी अवैध शरणार्थियों के लिए सरकारी सहायता बंद की जाएगी। आप देखेंगे कि लोग खुद देश छोड़कर चले जाएंगे। 5 नवंबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की शानदार जीत के बाद पहली बार रामास्वामी रविवार को कई मीडिया कार्यक्रमों में दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि वह प्रशासन में अपनी भविष्य की भूमिका को लेकर उच्च स्तर पर बातचीत कर रहे हैं। रिपब्लिकन पार्टी के प्राइमरी चुनाव में ट्रंप के प्रतिद्वंद्वी रहे रामास्वामी अब उनके कटु समर्थक व विश्वासपात्र बनकर उभरे हैं।

रामास्वामी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि डोनाल्ड ट्रंप देश को एकजुट करने के बारे में सोचते हैं। मुझे लगता है कि यही ट्रंप का प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने पहले कार्यकाल से भी काफी कुछ सीखा है। मुझे लगता है कि वह दूसरे कार्यकाल में उन कुछ चीजों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने जा रहे हैं जिन्हें वह पहले कार्यकाल में हासिल नहीं कर पाए थे।' उन्होंने कहा कि इसे देखकर मुझे लगता है कि यह एक अच्छी बात होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें