Hindi Newsविदेश न्यूज़Raja Krishnamurthy Ro Khanna 6 Indian origin leaders won in America amidst Donald Trump victory

राजा कृष्णमूर्ति, रो खन्ना... डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बीच अमेरिका में छा गए भारतीय मूल के ये 6 नेता

  • इस चुनाव में भारतीय मूल के नेताओं का भी जलवा देखने को मिला। खबर लिखे जाने तक कुल 6 भारतीय मूल के नेता अमेरिकी कांग्रेस का सांसद बनने में सफल रहे हैं।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानWed, 6 Nov 2024 01:20 PM
share Share
Follow Us on

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शानदार प्रदर्शन किया है। उनके मुकाबले भारतीय मूल की कमला हैरिस पिछड़ गईं। इस चुनाव में भारतीय मूल के नेताओं का भी जलवा देखने को मिला। खबर लिखे जाने तक कुल 6 भारतीय मूल के नेता अमेरिकी कांग्रेस का सांसद बनने में सफल रहे हैं। सुहास सुब्रमण्यम ने वर्जीनिया सीट से जीत हासिल की है। इनके अलावा, कैलिफोर्निया से अमी बेरा, इलिनोइस से राजा कृष्णमूर्ति, कैलिफोर्निया से रो खन्ना, वाशिंगटन से प्रमिला जयपाल और मिशिगन से श्री थानेदार सांसद बनने में सफल रहे हैं।

आपको यह भी बता दें कि मौजूदा कांग्रेस (अमेरिकी संसद) में इनकी संख्या पांच थी। सभी पांच मौजूदा भारतीय अमेरिकी सदस्यों को प्रतिनिधि सभा के लिए फिर से चुना गया है। भारतीय-अमेरिकी वकील सुहास सुब्रमण्यम ने वर्जीनिया और पूरे ईस्ट कोस्ट से चुने जाने वाले समुदाय के पहले व्यक्ति बनकर इतिहास रच दिया। सुब्रमण्यन ने रिपब्लिकन पार्टी के माइक क्लांसी को हराया। वह वर्तमान में वर्जीनिया राज्य के सीनेटर हैं।

एरिजोना के पहले कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट से डॉ. अमीश शाह अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ मामूली अंतर से आगे हैं। अगर वह जीत हासिल करने में सफल होते हैं तो प्रतिनिधि सभा में भारतीय अमेरिकियों की संख्या बढ़कर सात हो जाएगी।

सुब्रमण्यम ने कहा, ‘‘मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि वर्जीनिया के 10 वें जिले के लोगों ने मुझ पर भरोसा जताया ताकि मैं सबसे कठिन लड़ाई लड़ सकूं और कांग्रेस में परिणाम दे सकूं। यह जिला मेरा घर है। मैंने यहां शादी की, मेरी पत्नी मिरांडा और मैं अपनी बेटियों का पालन पोषण कर रहे हैं और हमारे समुदाय के सामने आने वाले मुद्दे हमारे परिवार के लिए व्यक्तिगत हैं। वाशिंगटन में इस जिले की सेवा जारी रखना सम्मान की बात है।’’

पूर्व में राष्ट्रपति बराक ओबामा के व्हाइट हाउस सलाहकार रह चुके सुब्रमण्यम आस्था से हिंदू हैं और देशभर में भारतीय अमेरिकियों के बीच लोकप्रिय हैं। वह कांग्रेस में ‘समोसा कॉकस’ में शामिल हुए हैं जिसमें वर्तमान में पांच भारतीय अमेरिकी - अमी बेरा, राजा कृष्णमूर्ति, रो खन्ना, प्रमिला जयपाल और श्री थानेदार शामिल हैं। ‘समोसा कॉकस’ अमेरिकी कांग्रेस में भारतीय मूल के अमेरिकियों के एक अनौपचारिक समूह को दिया गया नाम है। सभी पांच मौजूदा भारतीय अमेरिकी सदस्यों को प्रतिनिधि सभा के लिए फिर से चुना गया है।

श्री थानेदार मिशिगन के 13वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट से लगातार दूसरी बार चुने गए। उन्होंने इसे पहली बार 2023 में जीता था।

राजा कृष्णमूर्ति ने इलिनोइस के सातवें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट से लगातार पांचवीं बार जीत दर्ज की है।

कृष्णमूर्ति ने कहा, ‘‘व्हाइट हाउस और कांग्रेस पर नियंत्रण के लिए लड़ाई जारी है लेकिन मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि इलिनोइस के लोगों ने कांग्रेस में उनका प्रतिनिधित्व करने के लिए मेरा अनुबंध बढ़ा दिया है।’’ कृष्णमूर्ति ने कहा, ‘‘मेरे माता-पिता इस देश में अपने परिवार के भविष्य के लिए एक सपने और इस विश्वास के साथ आए थे कि वे इसे यहां अमेरिका में हासिल कर सकते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कुछ कठिन समय के बावजूद, हमने किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस में मेरा लक्ष्य उन सभी अन्य परिवारों के लिए लड़ना है जो अपने सपनों का पीछा कर रहे हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे कहां से आते हैं, वे कैसे पूजा करते हैं या उनके नाम में अक्षरों की संख्या कितनी है... मेरे में 29 हैं।’’

इसी प्रकार कैलिफोर्निया के 17वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट का प्रतिनिधित्व करने वाले रो खन्ना और वाशिंगटन राज्य के सातवें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट का प्रतिनिधित्व करने वाली प्रमिला जयपाल ने भी जीत दर्ज की।

पेशे से चिकित्सक डॉ. अमी बेरा 2013 से कैलिफोर्निया के छठे कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट का प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय मूल के सबसे वरिष्ठ अमेरिकी सांसद हैं। उन्हें लगातार सातवीं बार फिर से चुना गया।

एरिजोना में डेमोक्रेटिक पार्टी के शाह रिपब्लिकन पार्टी के मौजूदा उम्मीदवार डेविड श्वीकेट से थोड़ा आगे चल रहे हैं। उन्हें 132,712 वोट हैं जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी को मिले मतों की संख्या 128,606 थी। अभी तक 63 प्रतिशत मतों की गिनती हुई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें