Hindi Newsविदेश न्यूज़Police carry out Controlled Explosion outside US embassy in London England

लंदन में अमेरिकी दूतावास के पास संदिग्ध पैकेज मिलने से हड़कंप, पुलिस को करना पड़ा विस्फोट

  • पुलिस ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आसपास के क्षेत्र को पूरी तरह बंद कर दिया था और ऑनलाइन अफवाहों को लेकर एक बयान भी जारी किया।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, लंदनFri, 22 Nov 2024 04:17 PM
share Share
Follow Us on

इंग्लैंड की राजधानी लंदन स्थित अमेरिकी दूतावास के पास एक संदिग्ध पैकेज मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि इस पैकेज में विस्फोटक था। खुद लंदन की मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने इसकी जानकारी दी है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि नाइन एल्म्स में अमेरिकी दूतावास के पास एक संदिग्ध पैकेज की सूचना मिली। इसके बाद नियंत्रित विस्फोट (Controlled Explosion) किया गया है। घटना के बाद क्षेत्र को एहतियातन घेर लिया गया था।

अमेरिकी दूतावास ने एक बयान में कहा, "लंदन में अमेरिकी दूतावास के बाहर एक संदिग्ध पैकेज की जांच के लिए स्थानीय अधिकारी मौजूद हैं। मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने पोंटन रोड को सावधानी के तौर पर बंद कर दिया है।" पुलिस ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आसपास के क्षेत्र को पूरी तरह बंद कर दिया था और ऑनलाइन अफवाहों को लेकर एक बयान भी जारी किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "हम अमेरिकी दूतावास के पास एक घटना को लेकर चल रही अटकलों से अवगत हैं। स्थिति के अनुसार अपडेट प्रदान किया जाएगा।"

कुछ समय बाद पुलिस ने एक विस्फोट की पुष्टि की और बताया कि इलाके में सुनाई देने वाली "तेज आवाज" एक नियंत्रित विस्फोट की थी। मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा, "हम पुष्टि करते हैं कि हाल ही में सुनी गई तेज आवाज पुलिस अधिकारियों द्वारा किए गए नियंत्रित विस्फोट की थी।" जांच अभी जारी है और क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने घेरा बनाए रखा है। यूके पुलिस ने बताया कि स्थिति पूरी तरह सामान्य होने तक सावधानी बरती जाएगी।

बता दें कि नियंत्रित विस्फोट (Controlled Explosion) एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें विस्फोटकों को नियंत्रित और सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल करके किसी संदिग्ध वस्तु, जैसे विस्फोटक पैकेज या अन्य खतरनाक सामग्री, को नष्ट किया जाता है। यह प्रक्रिया विशेष रूप से प्रशिक्षित बम निरोधक दस्ते द्वारा की जाती है। इसका उद्देश्य संभावित खतरे को कम करना और किसी अप्रिय घटना से बचाव करना होता है। नियंत्रित विस्फोट के दौरान अधिकारियों द्वारा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र को खाली कर दिया जाता है और उसे घेर लिया जाता है ताकि किसी को नुकसान न पहुंचे। यह प्रक्रिया उन स्थितियों में की जाती है जब संदिग्ध वस्तु की जांच के दौरान यह संदेह हो कि उसमें विस्फोटक सामग्री हो सकती है। यह तरीका उस वस्तु को सुरक्षित तरीके से नष्ट करने और आसपास के क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने का सबसे प्रभावी और त्वरित उपाय है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें