यूके में दंगों पर मस्क के बयान पर भड़के पीएम स्टार्मर, अरबपति ने फिर दिया मुंहतोड़ जवाब, मस्क ने कहा था गृहयुद्ध होगा
ब्रिटेन में हुए दंगों पर एलन मस्क ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि यूनाइटेड किंगडम गृहयुद्ध की तरफ बढ़ रहा है और इसे रोकना मुश्किल है। मस्क के इस बयान के बाद पीएम स्टार्मर और मस्क के बीच में तीखी नोकझोंक जारी है।
ब्रिटेन में हुए शरणार्थी विरोधी दंगों के कई वीडियो सामने आए थे, जिनमें लगातार लोग एक दूसरे के तरफ पत्थर फेंक और पटाखें फेंक रहे थे। दंगों के इस तरह के एक वीडियो पर अरबपति एलन मस्क ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि अब यूनाइटेड किंगडम में गृहयुद्ध होना निश्चित है। मस्क की इस प्रतिक्रिया का जवाब देते हुए ब्रिटेन के नए नवेले प्रधानमंत्री के प्रवक्ता ने कहा कि इस बात कि जितनी निंदा की जा सके उतनी कम है। इस तरह कि बेबुनियाद बातों का कोई जस्टिफिकेशन नहीं दिया जा सकता है। और चाहे कोई भी हो अगर वह इस तरीके के बेबुनियाद बातें करके ऑनलाइन हिंसा भड़काने की कोशिश करेगा या कर रहा है तो उसे कानून का सामना करना पड़ेगा।
हालांकि मस्क ने अपनी बात वहीं पर खत्म नहीं की। ब्रिटिश पीएम के प्रवक्ता द्वारा इस जवाब के बाद मस्क ने ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर की सोशल मीडिया पोस्ट पर भी कमेंट किया जिसमें वह मुसलमानों के खिलाफ हो रही हिंसा की आलोचना कर रहे थे। कीर स्टार्मर ने लिखा था कि यह कोई प्रदर्शन नहीं है यह पूरी तरह से हिंसा है। हम किसी भी हालत में मुसलमानों और उनकी मस्जिदों पर हमलों को बर्दाश्त नहीं करेंगे।
इस पोस्ट पर मस्क ने कमेंट करते हुए लिखा कि क्या आपको नहीं लगता कि आपकों सभी धर्मों के ऊपर हो रहे हमलों की भी बात करनी चाहिए।
ब्रिटेन में चाकूबाजी की घटना के बाद शुरू है दंगों और प्रदर्शनों का दौर
दरअसल, ब्रिटेन में एक डांस क्लास में एक लड़के द्वारा की गई चाकूबाजी में तीन बच्चों की जान चली गई थी, जिसके बाद पूरे देश में यह खबर फैल गई थी कि यह मारने वाला एक कट्टर मुसलमान शरणार्थी था। इसके बाद पूरे देश में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और लोगों ने शरणार्थियों के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। हालात तब और बिगड़ गए जब दूसरी तरफ से भी प्रदर्शन होना शुरू हो गए। पूरे ब्रिटेन में लोगों ने सड़कों पर आकर हिंसा फैलाने की कोशिश की, जिसमें कई सौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।