Hindi Newsविदेश न्यूज़PM Narendra Modi meets Emir In Kuwait attends opening ceremony of Arabian Gulf Cup

कुवैत में अमीर से मिल क्या बोले पीएम मोदी, भारतीयों के लिए दिया खास संदेश

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को कुवैत के जाबेर अल-अहमद अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 26वें ‘अरेबियन गल्फ कप’ के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मोदी शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुंचे।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, कुवैत सिटीSun, 22 Dec 2024 08:49 AM
share Share
Follow Us on

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को कुवैत के जाबेर अल-अहमद अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 26वें ‘अरेबियन गल्फ कप’ के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मोदी शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुंचे। मोदी कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के आमंत्रण पर कुवैत पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री कुवैत के अमीर, युवराज (क्राउन प्रिंस) और प्रधानमंत्री के साथ भव्य उद्घाटन समारोह में शामिल हुए।

विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहाकि इस कार्यक्रम ने प्रधानमंत्री को कुवैत के नेतृत्व के साथ अनौपचारिक बातचीत करने का अवसर भी प्रदान किया। इससे पहले शहर के शेख साद अल-अब्दुल्ला इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक विशेष कार्यक्रम ‘हला मोदी’ में भारतीय समुदाय के एक बड़े समूह को संबोधित करते हुए मोदी ने वैश्विक विकास में प्रवासी समुदाय के योगदान की प्रशंसा की और कहाकि भारत में विश्व की कौशल राजधानी बनने की क्षमता है।

मोदी ने कहाकि हर साल सैकड़ों भारतीय कुवैत आते हैं। आपने कुवैती समाज में भारतीय स्पर्श जोड़ा है। आपने कुवैत के कैनवास को भारतीय कौशल के रंगों से भर दिया है। आपने कुवैत में भारत की प्रतिभा, तकनीक और परंपरा का सार मिला दिया है। प्रधानमंत्री ने खाड़ी देश में देश के विभिन्न कोनों से आए भारतीयों की उपस्थिति पर प्रसन्नता व्यक्त की और इसे ‘मिनी हिंदुस्तान’ कहा।

ये भी पढ़ें:नए मिजाज से आगे बढ़ रहा देश, 5वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी भारत; कुवैत में बोले PM मोदी

पीएम मोदी ने कहाकि भारत के स्टार्टअप, फिनटेक, स्मार्ट प्रौद्योगिकी और हरित प्रौद्योगिकी कुवैत की हर जरूरत के लिए अत्याधुनिक समाधान विकसित कर सकते हैं। मोदी ने कहा कि भारत कुशल प्रतिभाओं की विश्व की मांग को पूरा करने के लिए पूरी तरह से सक्षम है...भारत में विश्व की कौशल राजधानी बनने की भी क्षमता है। उन्होंने इस बात को रेखांकित किया कि आने वाले कई दशकों तक भारत विश्व का सबसे युवा देश बना रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें