तीन माह में दूसरी बार रूस जाएंगे पीएम मोदी, पुतिन सहित कई देशों के प्रमुख से होगी मुलाकात
- प्रधानमंत्री मोदी 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए 23 से 24 अक्टूबर तक रूस की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरे पर पीएम मोदी कज़ान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने रूस का दौरा करेंगे। यह 3 महीने में पीएम मोदी का दूसरा रूसी द्वारा होगा। पीएम मोदी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर 22-23 अक्टूबर को कज़ान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के 16वें शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। विदेश मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि यह शिखर सम्मेलन नेताओं को प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक प्रमुख मंच है। ब्रिक्स (BRICS) विकासशील देशों का एक समूह है। भारत के अलावा रूस, चीन, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका इस समूह का हिस्सा हैं। अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी कज़ान में ब्रिक्स सदस्य देशों के प्रमुख और आमंत्रित नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।
सितंबर में रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान द्विपक्षीय बैठक का निमंत्रण दिया था। राष्ट्रपति पुतिन ने निमंत्रण देते हुए प्रधानमंत्री मोदी को अच्छा दोस्त भी बताया था। इस साल प्रधानमंत्री मोदी की यह दूसरी रूस यात्रा होगी। इससे पहले वह जुलाई में रूसी राष्ट्रपति के साथ अनौपचारिक मुलाकात के लिए मॉस्को गए थे। यह रूस यूक्रेन जंग शुरू होने के बाद पीएम मोदी की पहली रूस यात्रा थी। गौरतलब है कि अगस्त में प्रधानमंत्री ने रूसी राष्ट्रपति से फोन पर भी बात की थी और यूक्रेन जंग के जल्द से जल्द समाधान की अपील की थी। इससे ठीक पहले पीएम मोदी यूक्रेन के दौरे पर गए थे जहां उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की से मुलाकात की थी।
प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद से पीएम मोदी छह बार रूस का दौरा कर चुके हैं। उन्होंने 2015 में दो बार रूस का दौरा किया था जिसमें से एक के दौरान उन्होंने 7वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया था। इससे पहले रूस की यात्रा के दौरान पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल से नवाजा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।