Hindi Newsविदेश न्यूज़PM modi meets keir starmer pushes UK for extradition of Vijay Mallya Nirav Modi at G20

भगोड़े नीरव मोदी, विजय माल्या की जल्द होगी भारत वापसी? ब्रिटिश प्रधानमंत्री से मिल PM मोदी ने डाला जोर

  • भारत ने ब्राजील में चल रहे जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान ब्रिटेन पर विजय माल्या और नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के लिए दबाव डाला है। हालांकि प्रधानमंत्री या विदेश मंत्रालय ने उनका नाम नहीं लिया लेकिन भारत इस मामले पर कड़ा रुख अपना रहा है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानTue, 19 Nov 2024 03:23 PM
share Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील में चल रहे G 20 शिखर सम्मेलन के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के साथ बैठक की है। इस दौरान उन्होंने भारत से अपराध कर ब्रिटेन भागे शख्सियतों के प्रत्यर्पण का मुद्दा भी उठाया है। हालांकि प्रधानमंत्री या विदेश मंत्रालय ने किसी अपराधी का नाम नहीं लिया लेकिन यह स्पष्ट है कि भारत विजय माल्या और नीरव मोदी के प्रत्यर्पण की मांग कर रहा है। दोनों के खिलाफ भारत में मामले लंबित हैं और ब्रिटेन सो दोनों के प्रत्यर्पन की मांग की गई है। विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटेन में भारत के आर्थिक अपराधियों के मुद्दे को पर जोर दिया।"

इस दौरान पीएम मोदी और कीर स्टारमर ने दोनों देशों के बीच लोगों की आवाजाही और गतिशीलता से संबंधित मुद्दों पर सुधार करने की जरूरत पर सहमति व्यक्त की। इस मौके पर पीएम मोदी ने बेलफास्ट और मैनचेस्टर में ब्रिटेन में भारत के दो नए महावाणिज्य दूतावासों की स्थापना की घोषणा भी की। वहीं कीर स्टारमर ने इस ऐलान का स्वागत किया है। दोनों नेताओं ने जल्द से जल्द मुक्त व्यापार समझौते (FTA) वार्ता को फिर से शुरू करने के महत्व पर जोर डाला है और बातचीत करने वाली टीमों की क्षमता पर विश्वास जताया है ताकि शेष मुद्दों को आपसी संतुष्टि के साथ सुलझाया जा सके।

पीएम मोदी ने इस दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो, नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोर और पुर्तगाल के प्रधानमंत्री लुइस मोंटेनेग्रो से भी मुलाकात की। मोदी और मैक्रों के बीच बैठक में दोनों नेताओं ने डिजिटल प्रौद्योगिकी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्रों सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी संबंधों को मजबूत करने के साथ-साथ डिजिटल सार्वजनिक संरचना पर भारत-फ्रांस साझेदारी की सराहना की। मोदी ने फ्रांस में आगामी एआई एक्शन समिट आयोजित करने के लिए राष्ट्रपति मैक्रों की पहल का स्वागत किया। दोनों नेताओं ने हिंद-प्रशांत समेत क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी बात की। प्रधानमंत्री मंगलवार को ब्राजील में अन्य वैश्विक नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें