Hindi Newsविदेश न्यूज़Pakistani govt and former prime minister imran khan Tehreek e Insaf talks scheduled for Thursday

पाकिस्तान में कब खत्म होगा डेडलॉक? इमरान खान की पार्टी और सरकार के बीच फिर होगी बातचीत

  • पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से राजनीतिक उथल-पुथल का दौर जारी है। तहरीक ए इंसाफ और पाकिस्तान सरकार के बीच बातचीत के जरिए इस तनाव को कम करने की कोशिश की जा रही है।

Jagriti Kumari एएनआई, इस्लामाबादTue, 14 Jan 2025 10:07 AM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान में सरकार और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी तहरीफ-ए-इंसाफ यानी पीटीआई के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इस तनाव को कम करने के लिए दोनों पक्षों के बीच बातचीत का दौर जारी है। दो बार बैठक करने के बाद भी इस डेडलॉक को खत्म नहीं किया जा सका है। अब एक बार फिर 16 जनवरी को दोनों पक्षों के बीच बातचीत होगी। डॉन ने सोमवार को बताया है कि पाकिस्तानी नेशनल असेंबली सेक्रेटेरिएट की ओर से जारी एक नोटिस में बताया गया है कि एनए अध्यक्ष अयाज सादिक पाकिस्तानी संसद भवन में इस मीटिंग की देखरेख करेंगे।

गौरतलब है कि पिछले साल इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से पीटीआई और सरकार के बीच संबंधों में तेजी से गिरावट आई है। इमरान के समर्थकों ने बीते नवंबर-दिसंबर में देश में हिंसक विरोध प्रदर्शन किए जिसके बाद सरकार उनसे बेहद सख्ती से पेश आई। समर्थक इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर सड़कों पर उतर गए थे।

ये भी पढ़ें:भारत vs पाक में किसकी सेना ज्यादा ताकतवर, बजट में तो आसपास भी नहीं है पड़ोसी
ये भी पढ़ें:'कश्मीर में मारे गए 60% आतंकी पाक के', सेना प्रमुख ने LAC का भी बताया ताजा हाल
ये भी पढ़ें:भारत के कहने पर इंडोनेशियाई राष्ट्रपति ने टाली पाक यात्रा, 26 जनवरी को चीफ गेस्ट

रिपोर्ट के मुताबिक इमरान खान ने इस बातचीत के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है। वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी लिए एक समिति बनाई है। दोनों पक्षों के बीच पहली बैठक 23 दिसंबर, 2024 को हुई थी। वहीं दूसरी बार 2 जनवरी को दोनों पक्षों के बातचीत हुई। इमरान के समर्थकों ने सरकार के सामने राजनीतिक कैदियों की रिहाई और 9 मई और 26 नवंबर को की गई कार्रवाई की जांच के लिए एक न्यायिक आयोग का गठन करने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें