छोटे कपड़ों में TikTok वीडियो बनाती थी बेटी, मार दी गोली; पाकिस्तान में घिनौने कांड के बाद पिता
- पाकिस्तान में एक पिता ने अपनी 15 साल की बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का कहना है कि उसकी बेटी छोटे कपड़ों में टिकटॉक पर आपत्तिजनक वीडियो रील बनाती थी, इसलिए मार दिया।
पाकिस्तान में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। अमेरिका से हाल ही में लौटे एक पाकिस्तानी शख्स ने अपनी 15 साल की बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी पिता ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। आरोपी का कहना है कि वह अपनी बेटी के टिकटॉक वीडियो से परेशान था। रील बनाने के लिए बेटी छोटे कपड़े पहना करती थी। उसे समाज में बदनामी का डर था और गुस्से में आकर उसने हत्या को अंजाम दिया।
हत्या की यह संगीन वारदात मंगलवार को पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी शहर क्वेटा में हुई। पुलिस अधिकारी बाबर बलूच ने बताया कि आरोपी अनवर उल-हक ने शुरू में कहा था कि अज्ञात बंदूकधारियों ने उसकी 15 वर्षीय बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी, लेकिन पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने के बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। परिवार अमेरिका में रहता था, हाल ही में वे पाकिस्तान लौटे थे। बेटी का जन्म भी अमेरिका में ही हुआ था।
बेटी की ड्रेस और जीवनशैली से नफरत
एक अन्य पुलिस अधिकारी ज़ोहैब मोहसिन ने रॉयटर्स को बताया, "अब तक की हमारी जांच में पाया गया है कि परिवार को उसकी ड्रेस, जीवनशैली और सामाजिक मेलजोल से सख्त आपत्ति थी। हमारे पास उसका फोन है। वह बंद है। हम ऑनर किलिंग सहित सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं।" वे लगभग 25 वर्षों तक अमेरिका में रहे थे।
अश्लील वीडियो बनाने का आरोप
अधिकारी ने बताया कि आरोपी के पास अमेरिकी नागरिकता है। आरोपी पिता का कहना है कि जब उनकी बेटी अमेरिका में रहती थी, तब उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर "अश्लील" वीडियो बनाना शुरू कर दिया था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि पाकिस्तान लौटने के बाद भी वह इस तरह के वीडियो शेयर करती रही। बलूच ने बताया कि हत्या के सिलसिले में आरोपी के अलावा उसके साले को भी गिरफ़्तार किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।