भिखारियों को रोकने के लिए एयरपोर्ट पर होगी चेकिंग, पर्यटक बनकर विदेश भाग जाते हैं पाकिस्तानी
- पड़ोसी देश पाकिस्तान इन दिनों अजीब तरह की परेशानी का सामना कर रहा है। वैसे किसी देश में किसी हवाई जहाज की चेकिंग तब की जाती है जब कोई आतंकी खतरा हो। लेकिन पाकिस्तान में भिखारियों को विदेश जाने से रोकने के लिए हर इंटरनेशनल फ्लाइट की अच्छे से तलाशी ली जा रही है।
पाकिस्तान के हर इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर सरकार की तरफ से अब ज्यादा चेकिंग स्टाफ की नियुक्ति की गई है। अन्य देशों में ऐसा तब किया जाता है जब किसी आतंकी हमले या किसी अपराधी के देश छोड़कर भागने का खतरा हो। लेकिन पाकिस्तान के साथ इस मामले में अलग कहानी है। दरअसल पाकिस्तान से खाड़ी देशों की तरफ जाने वाले हवाई जहाजों में अब सिक्योरिटी, पर्यटकों के भेष में देश छोड़कर जा रहे भिखारियों की पहचान कर रही है।
पाकिस्तान से कई भिखारी पर्यटक का भेष बनाकर खाड़ी देशों में पहुंच जाते हैं फिर वह वहां पर भीख मांगने का काम करने लगते हैं। अन्य देशों में जब ज्यादातर पकड़े जाने वाले लोग पाकिस्तानी निकले तो इसको रोकने के लिए पाक सरकार ने अब यह कदम उठाया है। पाकिस्तानी अखबार डॉन में छपी एक रिपोर्ट में कहा गया कि पिछले कुछ महीनों से सऊदी अरब, यूएई और अन्य खाड़ी देशों की फ्लाइटों से सिक्योरिटी ऑफिसर ने जांच के दौरान पर्यटकों का भेष बनाए कई भिखारियों को उतार दिया था।
विदेशों में गिरफ्तार हुए 90 फीसदी भिखारी पाकिस्तानी
मिडिल ईस्ट के देशों में पाकिस्तानी भिखारियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। एक अधिकारी की तरफ से बताया गया कि हाल ही में विदेशों में गिरफ्तार किए गए भिखारियों में से 90 फीसदी पाकिस्तानी मूल के हैं। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, पाकिस्तान के पंजाब से भिखारियों का एक संभावित गिरोह धार्मिक पर्यटकों का भेष बनाकर मुल्तान एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ने की कोशिश करते हैं। पाकिस्तान की सरकार की तरफ से इस साल की शुरूआत में यह दावा किया गया था कि उसने पिछले ढाई वर्षों में पर्यटकों के भेष में खाड़ी देशों में जाने वाले 44 हजार यात्रियों को विमान से उतार दिया है।
पाकिस्तान से लगातार आ रहे भिखारियों को लेकर खाड़ी देश भी अब सख्त हो गए हैं। संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारी भी अब पाकिस्तान के पर्यटकों के लिए अपने वीजा सत्यापन को लेकर कड़ाई बरतने लगे हैं।। कथित तौर पर वह पाकिस्तानियों को कम वीजा जारी कर रहे हैं और सत्यापन के दौरान उनसे उनके खाते की जानकारी भी मांग रहे हैं। यह पाकिस्तान के समान्य पर्यटकों के लिए चिंताजनक स्थिति है।
पाकिस्तान ने किया बचाव कहा भिखारी नहीं जिनके पास सही दस्तावेज नहीं उन्हें उतार रहे
रिपोर्ट के अनुसार, एक पाकिस्तानी अधिकारी ने दावा किया कि पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर सुरक्षा कर्मचारी उन यात्रियों को उतार रहे हैं, जिनके पास नकली या संदिग्ध यात्रा दस्तावेज हैं। इसमें भिखारी या पर्यटक वाली कोई बात नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।