बांग्लादेश को 'भाई' बताने लगा पाकिस्तान, शहबाज शरीफ और मोहम्मद यूनुस का क्या है आगे का प्लान
- पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने कहा, 'हम वास्तव में अपने भाई देश बांग्लादेश के साथ हमारे रिश्ते मजबूत करना चाहते हैं।' उन्होंने बांग्लादेश की सरकारी शक्कर मिलों के प्रबंधन के लिए भी तकनीकी मदद मुहैया कराने की पेशकश की है।
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रिश्ते मजबूत होते नजर आ रहे हैं। इसके संकेत हाल ही में हुई पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और अंतरिम सरकार में मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस की मुलाकात से मिल रहे हैं। खबर है कि शरीफ सरकार ने यूनुस को पाकिस्तान आने का न्योता भी दिया है। दोनों मुल्कों ने रणनीतिक संबंध मजबूत करने की बात पर जोर दिया है।
शरीफ ने कहा, 'हम वास्तव में अपने भाई देश बांग्लादेश के साथ हमारे रिश्ते मजबूत करना चाहते हैं।' उन्होंने बांग्लादेश की सरकारी शक्कर मिलों के प्रबंधन के लिए भी तकनीकी मदद मुहैया कराने की पेशकश की है। साथ ही डेंगू के चलते हुई बांग्लादेश में मौतों पर भी दुख जाहिर किया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश को इस बीमारी से लड़ने में पाकिस्तान के अनुभव का फायदा मिल सकता है।
उन्होंने कहा, 'करीब एक दशक पहले पंजाब में डेंगू के खिलाफ हमारी जंग को वर्ल्ड क्लास माना गया था। हम बांग्लादेश के साथ अनुभव साझा करने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल भेज सकते हैं।'
इधर, यूनुस ने शरीफ की तरफ से हुई मदद की पेशकश पर धन्यवाद किया है।
इतना ही नहीं उन्होंने SAARC को फिर से मजबूत करने में कोशिश पर भी यूनुस की तारीफ की है। उन्होंने कहा, 'मैं SAARC के विचार का बड़ा फैन हूं। मैं लगातार इस मुद्दे पर जोर देता रहा हूं। मैं चाहता हूं कि SAARC नेता शिखर सम्मेलन में मिले, फिर चाहे वो फोटो सेशल के लिए ही क्यों न हो।' यूनुस ने भी इसे 'प्राथमिकता' बताया है।
इस मौके पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार और यूनुस के विशेष राजदूत लुत्फे सिद्दीकी समेत कई लोग मौजूद थे। सिद्दीकी ने डार को फरवरी में बांग्लादेश आने का न्योता दिया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। साथ ही शरीफ ने भी यूनुस को पाकिस्तान का निमंत्रण दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।