Hindi Newsविदेश न्यूज़Pakistan shaken again by terrorist attacks three people killed in separate incidents

आतंकी हमलों से फिर थर्राया पाकिस्तान, अलग-अलग घटनाओं में तीन लोग मारे गए

  • दक्षिणी वजीरिस्तान की सीमा से लगे डेरा इस्माइल खान जिले के दरबान कलां में मंगलवार को अज्ञातों हमलावरों द्वारा किए गए हमले में पुलिस के दो कर्मी मारे गए तथा एक अन्य घायल हो गया।

Nisarg Dixit भाषाWed, 1 Jan 2025 02:07 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिम में बुधवार को अलग-अलग तीन आतंकी घटनाओं में एक बच्चे सहित कम से कम तीन लोग मारे गए, जबकि 11 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि रात एक बजे खैबर पख्तूनख्वा में डेरा इस्माइल खान जिले के दरबान इलाके की एक पुलिस चौकी पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था।

खबर है कि इस घटना में पुलिस के एक कांस्टेबल और एक मजदूर की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि दूसरी घटना दक्षिणी वजीरिस्तान जिले के आजम वारसाक क्षेत्र में हुई, जहां एक मोटरसाइकिल में रखे बम के फट जाने से एक बच्चे की मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, बन्नू जिले के मामाखेल क्षेत्र में एक अन्य घटना हुई, जहां सड़क किनारे रखे बम में विस्फोट हो जाने से पुलिस के कम से कम पांच कर्मी घायल हो गए।

दक्षिणी वजीरिस्तान की सीमा से लगे डेरा इस्माइल खान जिले के दरबान कलां में मंगलवार को अज्ञातों हमलावरों द्वारा किए गए हमले में पुलिस के दो कर्मी मारे गए तथा एक अन्य घायल हो गया।

सोमवार को जारी की गई एक आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2024 में खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षा बलों ने 270 आतंकवादियों को मार गिराया। रिपोर्ट में बताया गया कि पिछले वर्ष ड्यूटी के दौरान पुलिस के 149 अधिकारी मारे गए तथा 232 घायल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें