Hindi Newsविदेश न्यूज़Pakistan pm said we know which countries spreading unrest in KPK Balochistan give appropriate reply

पता है कौन से देश KPK, बलोचिस्तान में अशांति फैला रहे हैं, माकूल जवाब देंगे: पाक PM

  • Pakistan: अफगानिस्तान तालिबान की तरफ से हुए हमले के बाद पाकिस्तान सरकार हिली हुई है। पाक पीएम शरीफ ने एक मीटिंग के दौरान कहा कि हमें मालूम है कि कौन से देश बलोचिस्तान और केपीके में अशांति फैलाना चाहते हैं और इसके लिए घुसपैठियों की मदद कर रहे हैं। हम उन्हें माकूल जवाब देंगे।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानFri, 3 Jan 2025 10:20 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तानी सरकार के लिए सिरदर्द बने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के खात्मे के लिए शरीफ सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शुक्रवार को एक मीटिंग के दौरान कहा कि पाकिस्तान के सामाजिक ताने-बाने और आर्थिक विकास को सुनिश्चित करने के लिए टीटीपी का खात्मा जरूरी है। हमारी सरकार इनको खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। यही नहीं शरीफ ने इशारों-इशारों में कहा कि हमारी सरकार को मालूम है कि केपीके और बलोचिस्तान में आतंकवाद फैला रहे घुसपैठियों को किन-किन देशों से समर्थन मिल रहा है। हम समय आने पर सभी को माकूल जवाब देंगे।

शहबाज शरीफ का यह बयान ऐसे समय में आया है जब अफगान-पाक सीमा पर तालिबान भी टीटीपी के साथ मिलकर हमला कर रहा है। टीटीपी के हमलों में पिछले कुछ सालों में काफी इजाफा हुआ है। अफगानिस्तान तालिबान के साथ मिलकर पाकिस्तान तालिबान ने पाक सीमा पर जबरदस्त हमले किए हैं। साल 2024 में टीटीपी पाकिस्तानी फौज और आम नागरिकों पर कहर बनकर टूटा है। इस साल हुए 444 आतंकी हमलों में पाक फौज के करीब 685 सैनिक मारे गए हैं।

ये भी पढ़ें:UNSC में पाक फैलाएगा भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा? आठवीं बार एंट्री से बढ़ी टेंशन
ये भी पढ़ें:भारत की सीमा में ड्रग्स लेकर घुसे 8 पाकिस्तानी, एक दशक बाद मिली 20 साल की सजा

शरीफ ने अफगान तालिबान पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी सरकार को मालूम है कि कौन से देश केपीके और बलोचिस्तान में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। हम इन हरकतों को मुँह तोड़ जवाब देंगे। दरअसल, पाकिस्तान पहले भी आरोप लगाता रहा है कि टीटीपी के आतंकवादी पाकिस्तान में हमला करके अफगानिस्तान भाग जाते हैं। टीटीपी के आतंकियों से परेशान होकर ही पाकिस्तान ने अफगानिस्तान सीमा के अंदर घुसकर आतंकियों के ठिकानों पर बमबारी करने का दावा किया था। लेकिन तालिबान ने इसे अपनी संप्रभुता पर खतरा माना और पाक सीमा पर हमला बोल दिया।

इसी मुद्दे पर बात करते हुए पाक पीएम ने कहा,"पाकिस्तान की प्रगति के लिए और पाकिस्तानियों के भविष्य के लिए हमें टीटीपी के आतंकवादियों का खात्मा करना ही होगा। शरीफ ने जोर देकर कहा कि केंद्र और राज्य और सुरक्षाबलों को इस मुद्दे पर साथ मिलकर योजना बनाने की जरूरत है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें