इमरान खान के समर्थकों की रैली में बवाल, पुलिस पर भारी गोलीबारी का आरोप; PTI ने मार्शल लॉ बताया
- पीटीआई की ओर से कहा गया, 'अघोषित मार्शल लॉ में पाकिस्तान के लोग ऐसे दृश्यों के आदी हो चुके हैं। इस्लामाबाद में पीटीआई की रैली के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए। इन शांतिपूर्ण पाकिस्तानियों पर पुलिस ने फायरिंग की।'
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) की रविवार को इस्लामाबाद में रैली के दौरान गोलियां चलने का दावा किया गया। पार्टी ने सोशल मीडिया पोस्ट पर कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों के ऊपर भारी गोलाबारी की गई, जिसकी हम निंदा करते है। यह अघोषित मार्शल लॉ के समान है। इसमें कहा गया, 'अघोषित मार्शल लॉ में पाकिस्तान के लोग ऐसे दृश्यों के आदी हो चुके हैं। राजधानी इस्लामाबाद में पीटीआई की रैली के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए। इन शांतिपूर्ण पाकिस्तानियों पर पुलिस की ओर से फायरिंग की गई। यह अवैध सत्तावादी शासन का शर्मनाक, घृणित और कायरतापूर्ण व्यवहार है। ऐसे गैरकानूनी कृत्य लोगों के 'हकीकी आजादी' के लिए लड़ने के संकल्प को और मजबूत करते हैं।'
पाकिस्तान सरकार पर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई का दबाव बनाने के लिए यह रैली निकाली गई। इमरान खान 5 अगस्त 2023 को गिरफ्तारी के बाद से जेल में हैं। पीटीआई के अध्यक्ष गौहर अली खान ने शनिवार को कहा था कि रैली शांतिपूर्ण होगी। उन्होंने कहा था, 'हमारी रैली शांतिपूर्ण होगी और हमारे पास एनओसी है। हमारे रास्ते में कोई बाधा नहीं डाली जानी चाहिए।'
सार्वजनिक व्यवस्था और शांतिपूर्ण सभा विधेयक
राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने रैली से कुछ घंटे पहले सार्वजनिक व्यवस्था और शांतिपूर्ण सभा विधेयक 2024 पर दस्तखत कर दिए। इसमें अनधिकृत सभाओं को लेकर कठोर कार्रवाई करने का प्रावधान किया गया है। नए कानून के तहत इस्लामाबाद में बिना अनुमति के सभा आयोजित करने पर दोषियों को 3 साल तक की जेल और जुर्माने की सजा का सामना करना पड़ सकता है। बार-बार अपराध दोहराने वालों को 10 साल तक की जेल की सजा देने का प्रावधान किया गया है।
इमरान खान को जेल में बंद हुए 400 दिन पूरे
8 फरवरी को हुए चुनाव के बाद इस्लामाबाद में पीटीआई की यह पहली बड़ी रैली रही। पार्टी सरकार पर इमरान को रिहा करने का दबाव डालना चाहती है, जो अदालतों की ओर से उन सभी मामलों में जमानत दिए जाने या बरी किए जाने के बावजूद जेल में हैं, जिनमें उन्हें दोषी ठहराया गया था। इमरान खान ने रविवार को कहा कि वह अपना पूरा जीवन जेल में बिताने के लिए तैयार हैं, लेकिन हकीकी आजादी के लिए अपने संघर्ष से समझौता नहीं करेंगे। इमरान को जेल में बंद हुए 400 दिन पूरे हो गए हैं। इमरान को तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद गिरफ्तार किया गया था। तब से वह अलग-अलग मामलों में जेल में बंद हैं। तोशाखाना भ्रष्टाचार मामला पाकिस्तान के चुनाव आयोग की ओर से दायर किया गया था।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।