Hindi Newsविदेश न्यूज़Pakistan gets first Hindu officer in the Police Service Rajender Meghwar made history

पाकिस्तान को मिला पहला हिंदू पुलिस अफसर; कौन हैं राजेंद्र मेघवार जिन्होंने हासिल किया ये मुकाम?

  • राजेंद्र मेघवार पाकिस्तान के पहले हिंदू पुलिस अफसर बन गए हैं। सिंध प्रांत के रहने वाले राजेंद्र ने पाक की सिविल सर्विस परीक्षा पास कर यह मुकाम हासिल किया है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Dec 2024 10:22 AM
share Share
Follow Us on

पड़ोसी देश बांग्लादेश से लगातार आ रही अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार की खबरों के बीच पाकिस्तान से एक अच्छी खबर आई है। आजादी के 75 सालों के बाद पाकिस्तान को अपना पहला हिंदू पुलिस अधिकारी मिला है। राजेंद्र मेघवार ने पाकिस्तान पुलिस सेवा (PSP) में पहले हिंदू अधिकारी बनकर इतिहास रच दिया है। उन्हें फैसलाबाद में सहायक पुलिस अधीक्षक (ASP) के पद पर नियुक्त किया गया है। सिंध प्रांत के बदीन के रहने वाले राजेंद्र मेघवार पाक की सिविल सेवा परीक्षा (CSS) पास करने के बाद यहां भर्ती हुए हैं।

राजेंद्र मेघवार ने कहा है कि हिंदू समुदाय को गौरवान्वित करने का उनका सपना पूरा हुआ है। उन्होंने जियो न्यूज से कहा, "पुलिस विभाग में रहकर हम जमीनी स्तर पर लोगों की समस्याओं को सुलझा सकते हैं। जो हम दूसरी जगह नहीं कर सकते।" वहीं पाकिस्तान के पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि वह अल्पसंख्यकों के साथ संबंधों को बेहतर बनाने और फैसलाबाद में कानून व्यवस्था बनाए रखने में सकारात्मक भूमिका निभा सकते हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास एक हिंदू अधिकारी है। उनके शामिल होने से पुलिस में समावेशिता को बढ़ावा मिलेगा।"

राजेंद्र मेघवार ने पाकिस्तान के सबसे मुश्किल और प्रतिष्ठित CSS एग्जाम को पास कर इस पद पर नियुक्त हुए हैं। वह सिंध प्रांत के एक ग्रामीण और आर्थिक रूप से वंचित क्षेत्र बदीन से आते हैं। मेघवार ने कहा है कि वह सभी समुदायों को जोड़ने और अल्पसंख्यकों के प्रति निष्ठा से काम करना चाहते हैं। गौरतलब है कि इस्लामिक देश पाकिस्तान में हिंदू सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समूह है जो देश की आबादी का 2 प्रतिशत हिस्सा है। मेघवाल की नियुक्ति को पाकिस्तान में एक सकारात्मक बदलाव के रूप में देखा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें