Hindi Newsविदेश न्यूज़Pakistan Father says his daughter chopped into 25 pieces by inlaws case registered

सास और ननद ने मिलकर बहू का घोंटा गला; 25 टुकड़ों में काटा शव, बैग में भरकर नाले में फेंका

  • पीड़ित पिता खुद एक पुलिस इंस्पेक्टर हैं। उन्होंने बताया, 'तकिए से दबाकर मेरी बेटी का गला घोंटा गया। इसके बाद उसके शरीर को तेज धार वाले चाकू और मांस काटने वाली मशीन से 25 टुकड़ों में काट दिया गया।'

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 17 Nov 2024 11:53 AM
share Share

पाकिस्तान में 7 महीने की गर्भवती महिला को 25 टुकड़ों में काटकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतका के पिता ने इस हत्याकांड में उसके ससुराल वालों पर आरोप लगाए हैं, जो पाकिस्तान के पंजाब में दस्का के कोटली मरलान गांव के रहने वाले हैं। पीड़िता की पहचान जेहरा कादिर के तौर पर हुई। उसके पिता शब्बीर अहमद ने कहा कि 4 संदिग्धों ने उनकी बेटी का मर्डर करने की बात स्वीकार की है। वे सभी पुलिस की हिरासत में हैं।

पीड़ित पिता खुद एक पुलिस इंस्पेक्टर हैं। उन्होंने बताया, 'तकिए से दबाकर मेरी बेटी का गला घोंटा गया। इसके बाद उसके शरीर को तेज धार वाले चाकू और मांस काटने वाली मशीन से 25 टुकड़ों में काट दिया गया।' इंस्पेक्टर शब्बीर अहमद ने बताया कि शव के हिस्सों को अलग-अलग बैग में पैक किया गया। उसे सीवरेज नालों में फेंक दिया गया। वह 7 महीने की गर्भवती महिला थी। मेरी बेटी जहरा कादिर की हत्या में उसकी सास और ननद भी शामिल हैं। मृतका का पति भी संदिग्धों की सूची में शामिल है।

सास और ननद ने मिलकर की जहरा की हत्या

पुलिस अधिकारी ने बताया, 'पीड़िता की सास सुघरा बीबी ने अपनी बेटी यासमीन के साथ मिलकर जहरा उसकी हत्या की। इसके बाद शव के कई टुकड़े किए गए। उन्हें बैग में भरा और नाले में फेंक दिया गया। पीड़िता की सास ने इस मामले में बचने के लिए कहा कि जहरा किसी के साथ भाग गई है। मालूम हो कि जहरा गुरजनवाला के गांव कोट मंड की रहने वाली थी। साल 2020 में कोटली मरलान के निवासी कादिर से उसकी शादी हुई थी। पुलिस का कहना है कि कादिर की तलाश की जा रही है, मगर अभी तक उसका कुछ पता नहीं चला है। पुलिस की ओर से हत्या और दूसरे आरोपों का मामला दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें