Hindi Newsविदेश न्यूज़Pakistan defence minister asif khwaja admits of training terrorists

हम 3 दशकों से कर रहे हैं ये गंदा काम, पाकिस्तान ने मान ली आतंकियों को पालने की बात

पाकिस्तान ने गुरुवार को भारत के साथ शिमला समझौते और अन्य द्विपक्षीय समझौतों को स्थगित कर दिया, सभी प्रकार के व्यापार पर रोक लगा दी और भारतीय एयरलाइन के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 April 2025 12:58 PM
share Share
Follow Us on
हम 3 दशकों से कर रहे हैं ये गंदा काम, पाकिस्तान ने मान ली आतंकियों को पालने की बात

आतंकवाद के समर्थन के आरोप झेल रहे पाकिस्तान की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ आतंकियों को पालने की बात को स्वीकार किया है। खास बात है कि जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद पड़ोसी मुल्क भारत के रडार पर है।

मीडिया रिपोर्ट्स के दौरान एक इंटरव्यू के दौरान आसिफ से सवाल किया गया, 'क्या आप यह मानते हैं कि इन आतंकवादी संगठनों को फंड करने और ट्रेनिंग देने का पाकिस्तान का लंबा इतिहास रहा है।' इसपर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा, 'हम यह गंदा काम अमेरिका और ब्रिटेन समेत पश्चिम के लिए 3 दशकों से कर रहे हैं। ... वो गलती थी और हम इसके कारण भुगत रहे हैं...।'

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंटरव्यू के दौरान ही उन्होंने लश्कर-ए-तैयबा के होने से भी इनकार कर दिया था। साथ ही TRF यानी द रेजिस्टेंस फ्रंट के बारे में जानकारी नहीं होने की बात कही थी। उन्होंने कहा, 'लश्कर पुराना नाम है। यह अब नहीं है।'

पाकिस्तान का ऐलान

पाकिस्तान ने गुरुवार को भारत के साथ शिमला समझौते और अन्य द्विपक्षीय समझौतों को स्थगित कर दिया, सभी प्रकार के व्यापार पर रोक लगा दी और भारतीय एयरलाइन के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया। इसके साथ ही उसने कहा कि सिंधु जल संधि के तहत उसके लिए निर्धारित पानी के प्रवाह को रोकने या परिवर्तित करने का कोई भी प्रयास युद्ध छेड़ने के समान माना जाएगा।

पाकिस्तान ने वाघा सीमा चौकी को भी बंद कर दिया, दक्षेस वीजा छूट योजना (एसवीईएस) के तहत भारतीय नागरिकों को जारी सभी वीजा भी निलंबित कर दिए हैं तथा भारतीय उच्चायोग में सैन्य सलाहकारों को वापस जाने को कहा।

पहलगाम हमला

22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने मासूम सैलानियों को गोलियों से भून दिया था। इस दौरान 26 लोगों की मौत हो गई थी। हमले की जिम्मेदारी टीआरएफ ने ली थी। खास बात है कि टीआरएफ लश्कर से जुड़ा है। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए गए थे। इनमें सिंधु जल समझौता स्थगित करना भी शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें