VPN का उपयोग ‘इस्लामिक कानून’ के खिलाफ, नेट को लेकर पाकिस्तान की संवैधानिक संस्था का ऐलान
- इस्लामिक मामलों पर पाकिस्तान की संसद और सरकार को सलाह देने वाली संवैधानिक संस्था ने वीपीएन के इस्तेमाल को इस्लामिक कानून के खिलाफ बताया है।
इस्लामिक मामलों पर पाकिस्तान की संसद और सरकार को सलाह देने वाली संवैधानिक संस्था ने वीपीएन के इस्तेमाल को इस्लामिक कानून के खिलाफ बताया है। पाकिस्तान की शीर्ष सलाहकार ने शुक्रवार को घोषणा की है कि इंटरनेट पर मौजूद अवरुद्ध सामग्री तक पहुंचने के लिए वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क यानि वीपीएन का प्रयोग करना इस्लामिक कानून के खिलाफ है। पाकिस्तान की आवाम को ऐसा नहीं करना चाहिए।
संस्था की तरफ से यह बयान ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तानी शीर्ष अधिकारियों ने इंटरनेट हैकिंग से बचने के लिए देशव्यापी फायरवॉल को तैनात किया है और इंटरनेट यूजर्स को राज्य के मीडिया रेग्यूलेटर्स के साथ रजिस्टर्ड होने के लिए कहा है। इस मामले में पाकिस्तान के जिम्मेदार अधिकारियों की तरफ से कहा गया है कि साइबर सुरक्षा को बढ़ाने और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए यह पहल महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इंटरनेट को और सुरक्षित करने के लिए हमनें देशव्यापी फायरवॉल को तैनात किया है। लेकिन हमें वीपीएन के उपयोग को भी कम करना होगा।
पाकिस्तान के स्थानीय न्यूज एजेंसियों के अनुसार, इस मामले पर टिप्पणी करते हुए काउंसिल ऑफ इस्लामिक आइडियोलॉजी ने कहा कि देश में वीपीएन का इस्तेमाल इस्लामिक कानूनों के खिलाफ है। संस्था ने दावा कि इंटरनेट उपयोगकर्ता वीपीएन का इस्तेमाल करके पोर्न और अनैतिक वेबसाइटों और गलत सूचना के माध्यम से अराजकता फैलाने वाले लोगों से संपर्क में आते हैं, जो कि इस्लामिक कानून के खिलाफ हैं।
परिषद की यह टिप्पणी पाकिस्तानी आतंरिक मंत्रालाय द्वारा पाकिस्तानी दूरसंचार प्राधिकरण को पत्र भेजने के बाद आई। अपने इस पत्र में मंत्रालय ने अवैध वीपीएन को ब्लॉक करने के लिए कहा था। उन्होंने दावा किया था कि इसका इस्तेमाल आतंकी गतिविधियां बढ़ाने के लिये किया जा रहा है।
पाकिस्तानी जनता लगातार इंटरनेट ब्लैकआउट का सामना करती है। पाकिस्तान की आवाम के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स तक पहुंचने के लिए भी लोगों को वीपीएन का इस्तेमाल करना पड़ता है। हाल ही में ट्रंप के जीतने के बाद पाक पीएम शहबाज ने जब उन्हें बधाई दी तो उन्होंने भी वीपीएन का इस्तेमाल किया। ऐसे में वहां पर वीपीएन का ज्यादा इस्तेमाल होता है। दूसरी तरफ वीपीएन का इस्तेमाल करके पोर्न साइटों पर पहुंचने वाले लोगों में भी पाकिस्तानी सबसे आगे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।