Notification Icon
Hindi Newsविदेश न्यूज़Pakistan bus accidents two separate cases 37 people killed

सड़क हादसों से दहला पाकिस्तान, 2 अलग-अलग बस दुर्घटनाओं में 37 लोगों की मौत

  • पाकिस्तान में दूसरी दुर्घटना उस दौरान हुई जब पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में 35 लोगों को ले जा रही बस खाई में गिर गई। इस हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई।

Niteesh Kumar एजेंसियांSun, 25 Aug 2024 10:04 AM
share Share

पाकिस्तान में रविवार को 2 अलग-अलग भीषड़ बस दुर्घटनाओं से दहल उठा। इनमें 11 श्रद्धालुओं सहित 37 लोगों की मौत हो गई। साथ ही, कई लोग घायल भी हुए हैं। पाकिस्तान में आज पहली दुर्घटना उस दौरान हुई जब ईरान से 70 शिया जायरीन को लेकर आ रही बस बलूचिस्तान प्रांत में मकरान तटीय राजमार्ग से रास्ता भटक गई। इन श्रद्धालुओं को पंजाब की ओर जाना था। मकरान तटीय राजमार्ग 653 किलोमीटर लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग है, जो पाकिस्तान के अरब सागर तट के साथ सिंध प्रांत के कराची से बलूचिस्तान प्रांत के ग्वादर तक फैला हुआ है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस हादसे में भी 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 35 श्रद्धालु घायल हो गए हैं। ज्यादातर लोग लाहौर या गुजरांवाला के निवासी थे। जिला आयुक्त (डीसी) लासबेला हुमैरा बलोच ने बताया कि घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है। सबसे बड़ी निजी एम्बुलेंस सेवा चलाने वाली एधी फाउंडेशन के कमर नदीम ने अधिक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में दूसरी दुर्घटना उस दौरान हुई जब पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में 35 लोगों को ले जा रही बस खाई में गिर गई। इस हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई।

मृतकों में बच्चे, महिलाएं और पुरुष शामिल

कमर नदीम ने बताया कि इस हादसे में अब तक 26 लोगों की मौत हुई है और तीन घायल हैं। सूत्रों के अनुसार, इस हादसे के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। स्थानीय लोग बस से शवों को निकाल रहे हैं, जबकि पुलिस और बचाव दल घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं। सधनोती के उपायुक्त उमर फारूक ने बताया कि मृतकों में बच्चे, महिलाएं और पुरुष शामिल हैं। ये सभी सधनोती जिले के निवासी थे। ये दुर्घटनाएं पाकिस्तानी श्रद्धालुओं को ले जा रही एक अन्य बस के ईरान में दुर्घटनाग्रस्त होने के कुछ ही दिनों बाद हुई हैं। इस हादसे में 35 लोग मारे गए और 15 घायल हुए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें