Hindi Newsविदेश न्यूज़Pakistan bans large gatherings in capital Islamabad ahead of rally by Imran Khan party PTI

इस्लामाबाद में दो महीने तक एकजुट नहीं हो सकते 5 लोग, इमरान खान की पार्टी के प्रदर्शन से पहले ऐक्शन

  • पीटीआई ने घोषणा की थी कि उसके संस्थापक इमरान खान को रिहा करने पर सरकार को बाध्य करने के लिए 24 नवंबर को इस्लामाबाद में प्रदर्शन किया जाएगा, एक साल से अधिक समय से जेल में बंद हैं।

Niteesh Kumar भाषाTue, 19 Nov 2024 03:03 PM
share Share

जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी बड़े प्रदर्शन की तैयारी में है। इसके मद्देनजर अधिकारियों ने राजधानी और आसपास के क्षेत्र में 5 या इससे अधिक लोगों के जमा होने व सभी तरह की सभाओं पर 2 महीने के लिए रोक लगा दी है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि उसके संस्थापक इमरान खान को रिहा करने पर सरकार को बाध्य करने के लिए 24 नवंबर को इस्लामाबाद में प्रदर्शन किया जाएगा, एक साल से अधिक समय से जेल में बंद हैं। संघीय सरकार ने इसके बाद इस्लामाबाद में धारा 144 लगा दी जिसके तहत लोगों के जमा होने पर पाबंदी है।

इस्लामाबाद के जिला मजिस्ट्रेट उस्मान अशरफ के कार्यालय की ओर से ताजा बयान जारी हुआ। इसके अनुसार धारा 144 लागू कर दी गई है क्योंकि समाज के कुछ तत्व गैरकानूनी तरीके से जमा होने की योजना बना रहे हैं जिससे सार्वजनिक शांति बाधित हो सकती है। अधिसूचना के तहत पांच या अधिक लोगों के सार्वजनिक समारोहों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वे सार्वजनिक शांति और सौहार्द को खतरे में डाल सकते हैं, मानव जीवन और सुरक्षा को खतरे में डाल सकते हैं, सार्वजनिक संपत्ति के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं।

दंगा या मारपीट का बन सकते हैं कारण

इस्लामाबाद जिले की राजस्व/क्षेत्रीय सीमाओं के भीतर सांप्रदायिक दंगे सहित दंगा या मारपीट का कारण बन सकते हैं। दूसरी ओर, पाकिस्तान की एक अदालत ने तोशाखाना से जुड़े एक अन्य मामले में इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को बरी करने की याचिका खारिज कर दी। सेंट्रल इस्लामाबाद के विशेष न्यायाधीश शाहरुख अर्जुमंद ने अदियाला जेल में सुनवाई के दौरान इमरान और उनकी पत्नी को बरी करने की याचिका खारिज की। साथ ही, घोषणा की गई कि जल्द उनके खिलाफ औपचारिक रूप से आरोप तय किए जाएंगे। सुनवाई के दौरान बुशरा बीबी अदालत में मौजूद नहीं थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें