रेलवे स्टेशन पर थी भारी भीड़, अचानक हुआ धमाका और पसरा मातम; पाकिस्तान ब्लास्ट का CCTV फुटेज
- वीडियो में दिख रहा है कि भारी संख्या में यात्री रेलवे स्टेशन पर मौजूद हैं। कुछ लोग अपना सामान शिफ्ट करते नजर आ रहे हैं और कई लोग वहीं बैठे हुए हैं।
पाकिस्तान में बलूचिस्तान के क्वेटा में रेलवे स्टेशन पर हुए बम विस्फोट में 24 लोग मारे गए और 40 से अधिक घायल हो गए। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें उस क्षण को दिखाया गया जब बम विस्फोट हुआ। वीडियो में दिख रहा है कि भारी संख्या में यात्री रेलवे स्टेशन पर मौजूद हैं। कुछ लोग अपना सामान शिफ्ट करते नजर आ रहे हैं और कई लोग वहीं बैठे हुए हैं। इसी बीच, अचानक से जोरदार धमाका होता है और आग की लपटें फैल जाती हैं। धमाके के बाद धुंए का गुबार उठता है और लोगों की चीख-पुकार सुनाई देने लगती है।
यह धमाका प्रांतीय राजधानी क्वेटा के रेलवे स्टेशन पर उस समय हुआ, जब यात्री पेशावर जाने वाली जाफर एक्सप्रेस के निर्धारित प्रस्थान से पहले प्लेटफॉर्म पर एकत्र हुए थे। क्वेटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुहम्मद बलूच ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि यह एक संभावित आत्मघाती हमला था। बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। हालांकि, फिलहाल इसकी जांच की जा रही है।
क्वेटा के सिविल अस्पताल में लोग भर्ती
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विस्फोट रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय में हुआ। प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने बताया कि बचाव और कानून प्रवर्तन टीम ने तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए क्षेत्र को सुरक्षित कर लिया। साथ ही, घायलों और मृतकों को क्वेटा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में आपात स्थिति घोषित कर दी गई है और घायलों के इलाज के लिए अतिरिक्त चिकित्साकर्मियों को बुलाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि अब तक 46 घायलों को अस्पताल भेजा जा चुका है।
अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट से प्लेटफॉर्म की छत भी क्षतिग्रस्त हो गई और धमाके की आवाज शहर के विभिन्न इलाकों में दूर-दूर तक सुनी गई। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि इसे निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाकर किया गया एक भयावह कृत्य करार दिया। साथ ही, तत्काल जांच के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि आतंकवादी आम नागरिकों, मजदूरों, महिलाओं और बच्चों को अपना निशाना बना रहे हैं। बुगती ने कहा कि इन हमलों लिए जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।