Hindi Newsविदेश न्यूज़Pakistan Army Chief says Banned TTP become center of global terrorist organizations

आतंकी संगठन TTP पाकिस्तान के लिए बना नासूर; टेंशन में सेना प्रमुख, ऐक्शन की तैयारी

  • जनरल मुनीर ने कहा कि पश्चिमी सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए व्यापक सीमा प्रबंधन व्यवस्था लागू की गई है। संगोष्ठी का आयोजन 'इस्लामाबाद पॉलिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट' (IPRI) की ओर से किया गया था।

Niteesh Kumar भाषाSat, 16 Nov 2024 09:01 AM
share Share

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने देश में बढ़ती आतंकी घटनाओं पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित 'तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान' का आतंकवाद सभी वैश्विक आतंकवादी संगठनों और उनके छद्म संगठनों का केंद्र बन गया है। इस्लामाबाद में 'मर्गल्ला डायलॉग 2024' के विशेष सत्र में शांति और स्थिरता में पाकिस्तान की भूमिका विषय पर उन्होंने शुक्रवार को संबोधित किया। इस दौरान सीमा की स्थिति पर चर्चा करते हुए थल सेनाध्यक्ष (COAS) जनरल मुनीर ने कहा कि पश्चिमी सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए व्यापक सीमा प्रबंधन व्यवस्था लागू की गई है। इस संगोष्ठी का आयोजन 'इस्लामाबाद पॉलिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट' (IPRI) की ओर से किया गया था।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार, जनरल मुनीर ने कहा कि खवारिज का खतरा दुनिया भर के सभी आतंकवादी संगठनों और उनके समर्थकों के लिए एक केंद्र बन गया है। पाकिस्तान को उम्मीद है कि अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार अपनी धरती का इस्तेमाल आतंकवादियों की ओर से किए जाने पर रोक लगाएगी और इस संबंध में सख्त कदम उठाएगी। मालूम हो कि पाकिस्तान 'तहरीक-ए-तालिबान' (टीटीपी) के आतंकवादियों के लिए खवारिज शब्द का प्रयोग करता है।

खैबर पख्तूनख्वा में बम विस्फोट में 5 की मौत

गौरतलब है कि पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में गुरुवार को बम विस्फोट हुआ था। इसकी चपेट में आने से 5 लोग मारे गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह विस्फोट अफगानिस्तान की सीमा से लगे उत्तरी वजीरिस्तान जिले के टप्पी दावर इलाके में हुआ, जिसमें कई अन्य लोग घायल हो गए। मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर ने विस्फोट की निंदा की और अधिकारियों को घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा देखभाल प्रदान करने का निर्देश दिया। गंदापुर ने विस्फोट के अन्य मामलों के बारे में भी संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें