Hindi Newsविदेश न्यूज़Pakistan air pollution AQI level Punjab banned most outdoor activities

पाकिस्तानियों का घर से बाहर निकलना दुश्वार; खतरनाक स्तर पर वायु प्रदूषण, लगीं कई पाबंदियां

  • मंगलवार सुबह 6 बजे लाहौर का AQI लेवल 1045 दर्ज किया गया। इसके कारण लाहौर सहित दूसरे शहरों में शैक्षणिक संस्थानों, पार्कों और चिड़ियाघर जैसे सार्वजनिक स्थानों को 17 नवंबर तक बंद कर दिया है।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 12 Nov 2024 09:47 AM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। इसे देखते हुए बीमारियों को रोकने के लिए ज्यादातर बाहरी गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है। कुछ इलाकों में दुकानों, बाजारों और मॉल को जल्दी बंद करने का आदेश दिया गया है। स्विस समूह IQAir की लाइव रेटिंग के अनुसार, हवा की गुणवत्ता के मामले में लाहौर दुनिया के सबसे प्रदूषित शहर है। मंगलवार सुबह 6 बजे लाहौर का AQI लेवल 1045 दर्ज किया गया। इसके कारण लाहौर सहित दूसरे शहरों में शैक्षणिक संस्थानों, पार्कों और चिड़ियाघर जैसे सार्वजनिक स्थानों को 17 नवंबर तक बंद कर दिया है।

पंजाब सरकार की ओर से वायु प्रदूषण को लेकर रविवार देर रात बयान जारी किया गया था। इसमें कहा गया कि लाहौर, मुल्तान, फैसलाबाद और गुजरांवाला जिलों में सांस की बीमारियों, आंख व गले में जलन और गुलाबी आंख की बीमारी के रोगियों में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। बयान में कहा गया, 'बैक्टीरिया या वायरल संक्रमण, धुआं, धूल या रासायनिक संपर्क के कारण आंख से जुड़ी समस्याएं बढ़ रही हैं। ऐसी बीमारियों के फैलने से सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा पैदा हो रहा है।' इसे देखते हुए लोगों को अपने घरों के अंदर रहने की सलाह दी गई है। बहुत जरूरी होने पर घर से बाहर निकलने के लिए कहा गया है।

धूल की मोटी चादर से आवाजाही प्रभावित

हवा में गंभीर विषाक्तता के अलावा पंजाब में धूल की मोटी चादर ने परिवहन को भी प्रभावित किया है। इससे प्रमुख सड़कें, राजमार्ग, मोटरवे अवरुद्ध हो गए हैं और ट्रेन के शेड्यूल को रोकना पड़ा है। लाहौर में धुंध और खराब दृश्यता के कारण व्यापक रूप से सड़कें बंद कर दी हैं, जिससे कई दुर्घटनाएं हुईं। यहां के जीटी रोड मुरीद के कलशाह काको के पास कम दृश्यता के कारण एक वैन ट्रक से टकरा गई, जिससे 9 से अधिक लोग घायल हो गए। सिंध और केपीके जैसे अन्य प्रांतों के जिलों में घातक दुर्घटनाएं हुई हैं, क्योंकि देश में धुंध जारी है। सरकारी अधिकारियों ने मोटरवे नेटवर्क के कुछ हिस्सों को बंद कर दिया है। अधिकारियों ने ड्राइवरों को अनावश्यक यात्रा से बचने की चेतावनी दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें