Hindi Newsविदेश न्यूज़Now Pakistan has started talking about peace Shahbaz Sharif said ceasefire is a new beginning with India

अब शांति की बात करने लगा पाक, शहबाज शरीफ बोले- संघर्ष विराम समाधान की नई शुरुआत

आतंक के खिलाफ भारत के स्पष्ट रुख के बाद अब पाकिस्तान की जुबान पर शांति का राग चढ़ा है। अब जब सीजफायर हो गया है तो शरीफ दुनिया को दिखाना चाहते हैं कि पाकिस्तान अब सुधर रहा है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSun, 11 May 2025 03:26 AM
share Share
Follow Us on
अब शांति की बात करने लगा पाक, शहबाज शरीफ बोले- संघर्ष विराम समाधान की नई शुरुआत

जो पाकिस्तान कल तक एलओसी पर गोलीबारी कर रहा था, ड्रोन के जरिए घुसपैठ कर रहा था, वही अब भारत के साथ संघर्ष विराम को नई शुरुआत बताने लगा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शुक्रवार को एक्स पर एक पोस्ट डालते हुए कहा कि कश्मीर समेत कई मुद्दों के समाधान के लिए यह समझौता एक उम्मीद की किरण है।

इतना ही नहीं, शरीफ ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भी शुक्रिया अदा किया और कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच इस संघर्ष विराम को सफल बनाने में अमेरिका की बड़ी भूमिका रही है। उन्होंने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो को भी धन्यवाद कहा।

पाकिस्तान ने बदले सुर

पाकिस्तान अब यह जताने में लगा है कि वह दक्षिण एशिया में शांति चाहता है। मगर यह वही पाकिस्तान है जिसने दशकों से आतंकवाद को पाल-पोस कर भारत के खिलाफ इस्तेमाल किया। भारतीय सैनिकों पर हमले करवाए और आज जब सीजफायर लागू किया गया तो कुछ घंटे बाद उसका उल्लंघन भी कर दिया।

मगर अब पाकिस्तान शांति के सुर अलापने लगा है। शहबाज शरीफ की यह शांति की बातें उस वक्त आईं जब अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो ने साफ कहा कि पिछले 48 घंटों में अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के नेताओं से बातचीत कराई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर, सेना प्रमुख असीम मुनीर और एनएसए अजीत डोभाल शामिल थे।

सीजफायर को लेकर भारत की अमेरिका को दो टूक

रुबियो के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान अब न सिर्फ संघर्ष विराम बल्कि आगे की बातचीत के लिए भी राजी हुए हैं। लेकिन भारत ने इस दावे को तुरंत खारिज कर दिया। सरकारी सूत्रों ने साफ कहा कि यह फैसला दोनों देशों के बीच सीधे संपर्क से हुआ, किसी तीसरे पक्ष की जरूरत नहीं पड़ी।

भारतीय सेना के अनुसार, पाकिस्तान की ओर से डीजीएमओ स्तर पर कॉल आई थी, जिसके बाद सीमा पर गोलीबारी रोकने और शांति बनाए रखने की सहमति बनी। भारत ने दो टूक कहा कि किसी अन्य विषय पर किसी तीसरे देश में बातचीत का कोई फैसला नहीं हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें