पहले लोगों पर जुल्म ढ़हाए, अब हाथ जोड़कर माफी मांग रहा है पूर्व ISI चीफ फैज हमीद; इमरान की पार्टी ने भी किया किनारा
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के पूर्व चीफ फैज हमीद फिलहाल कोर्ट मार्शल का सामना कर रहे हैं। उप प्रधानमंत्री इशाक डार का कहना है कि लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद ने इमरान खान के समय में की गई ज्यादतियों के लिए उनसे माफी मांगी है।
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के पूर्व चीफ लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद फिलहाल कोर्ट मार्शल का सामना कर रहे हैं। इसी दौरान उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने फैज हमीद के बारे में बात करते हुए कहा कि ऐसा पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार हो रहा है, उनकी गिरफ्तारी ने घटनाओं की उस श्रृंखला को समाप्त कर दिया है जो कि 2011 में शुरू हुई थी। डार ने कहा कि पीटीआई का 2014 में दिया गया धरना राजनीतिक रूप से विफल रहा था लेकिन उसका पाकिस्तान की आर्थिक हालातों पर बुरा प्रभाव रहा था। फैज हमीद ने लोगों पर ज्यादतियां कि और मैं उनके द्वारा की गई ज्यादतियों के पीड़ितों में से एक हूं और उन्होंने उसके लिए मुझसे माफी मांगी है। हालांकि डार ने अपने ऊपर हुई ज्यादतियों का विवरण तो नहीं दिया। इशाक डार का नाम 2017 के पनामा पेपर्स लीक के मामले में भी आया था, जिसके बाद उन्हें और नवाज शरीफ दोनों को पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने सार्वजनिक पद संभालने से अयोग्य घोषित कर दिया था।
सितंबर 2017 में एक अदालत ने डार को आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में दोषी ठहराया गया और उन्हें सजा हुई। इसके बाद उन्होंने देश छोड़ दिया। पाकिस्तानी अदालत ने उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया, डार को सऊदी अरब में जाकर रहना पड़ा, बाद में वह अपना इलाज कराने के लिए यूके चले गए, मतलब इमरान खान की सरकार और फैज हमीद के सत्ता के पास रहने तक इशाक डार को पाकिस्तान में रहना भी नसीब नहीं हुआ। 2022 में जब इमरान खान को सत्ता से बेदखल कर दिया गया तो डार को शहबाज सरकार में वित्त मंत्री नियुक्त किया गया। इसी साल अप्रैल में उन्हें उप प्रधानमंत्री का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया।
इमरान की पार्टी ने किया किनारा
फैज हमीद की गिरफ्तारी पर इमरान खान की पार्टी पीटीआई का कहना है कि जनरल फैज की गिरफ्तारी सेना का आंतरिक मामला है, जिसमें उन्हें और अन्य को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा पूर्व आईएसआई चीफ फैज हमीद के रिटायर्ड होने के बाद से पार्टी का उनसे कोई संबंध नहीं है।
क्यों किया गया है फैज हमीद को गिरफ्तार
इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के अनुसार, जनरल फैज हमीद और पाकिस्तानी सेना के तीन और रिटायर्ड अधिकारियों को पाकिस्तान की राजधानी में एक निजी हाउसिंग सोसाइटी के मालिक को कथित रूप से पीड़ित करने के लिए हिरासत में लिया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।