Hindi Newsविदेश न्यूज़Notre-Dame will shine again after five years the historic cathedral of Paris will be restored when will the doors open

पांच साल बाद फिर से चमकेगा नौट्रे-डेम, पेरिस का ऐतिहासिक कैथेड्रल बहाल, कब तक खुलेंगे दरवाजे

  • पांच साल के इंतजार और कड़ी मेहनत के बाद यह ऐतिहासिक धरोहर अगले महीने यानी 7 दिसंबर को जनता के लिए फिर से खोली जाएगी। कैथेड्रल के पुनर्निर्माण में सैकड़ों विशेषज्ञ कारीगरों ने अपना योगदान दिया।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 22 Nov 2024 09:22 PM
share Share

पेरिस की पहचान और दुनियाभर में मशहूर नौट्रे-डेम कैथेड्रल को 2019 में भयंकर आग से भारी नुकसान पहुंचा था। अब अपनी पुरानी रौनक में लौट आया है। पांच साल के इंतजार और कड़ी मेहनत के बाद यह ऐतिहासिक धरोहर अगले महीने यानी 7 दिसंबर को जनता के लिए फिर से खोली जाएगी। कैथेड्रल के पुनर्निर्माण में सैकड़ों विशेषज्ञ कारीगरों ने अपना योगदान दिया। इस परियोजना पर 500 मिलियन यूरो का खर्च आया। इसके अलावा, 140 मिलियन यूरो की बचत भविष्य में इमारत की सुरक्षा और देखभाल के लिए रखी गई है।

मस्क ने शेयर की झलक
टेस्ला और एक्स के मालिक एलन मस्क ने अपने प्लेटफॉर्म पर नौट्रे-डेम का एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, "नौट्रे-डेम फिर से बहाल हो चुकी है।" मस्क की पोस्ट ने कैथेड्रल की भव्यता को एक बार फिर से दुनिया के सामने पेश किया।

पुनर्निर्माण में हुआ नई तकनीक का उपयोग
पुनर्निर्माण में कैथेड्रल के हर हिस्से को चमकाया गया है। पुराने बेल, जो पहले जंग और लेड धूल से ढके थे उन्हें साफ कर मूल निर्माण स्थल पर बहाल किया गया। साथ ही, एक नई हाई-टेक लाइटिंग सिस्टम भी लगाया गया है, जिससे इमारत की खूबसूरती और बढ़ गई है।

2019 में लगी थी आग और पसरा था तबाही का मंजर
15 अप्रैल 2019 को नौट्रे-डेम के ऊपरी हिस्से में आग लग गई थी, जिसने लकड़ी के छत और स्पायर को नष्ट कर दिया। आग से कई कलाकृतियां और धार्मिक वस्तुएं भी प्रभावित हुईं। 400 दमकलकर्मियों ने नौ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग के कारण 150 किलो से अधिक लेड आसपास फैला, जिससे पर्यावरण पर भी गंभीर असर पड़ा।

दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली जगहों में से एक
नौट्रे-डेम यूरोप के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले स्थलों में से एक है। आग से पहले हर साल 14-15 मिलियन लोग यहां आते थे। उम्मीद है कि इसके दोबारा खुलने के बाद यह संख्या और बढ़ेगी। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने आग के बाद पांच साल के भीतर पुनर्निर्माण का वादा किया था, जिसे अमल में लाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें