Hindi Newsविदेश न्यूज़North Korea secretive uranium enrichment facility as Kim Jong Un pushes for more nukes

परमाणु हथियारों का जखीरा खड़ा कर रहा उत्तर कोरिया, पहली बार दिखाया खुफिया यूरेनियम उत्पादन केंद्र

  • यह पहली बार है जब उत्तर कोरिया ने देश में यूरेनियम संवर्धन केन्द्र होने के संबंध में खुलासा किया है। इससे पहले उत्तर कोरिया ने 2010 में ‘योंगब्योन परमाणु कॉमप्लेक्स’ के बारे में जानकारी दी थी।

Amit Kumar एपी, सियोलFri, 13 Sep 2024 07:34 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर कोरिया ने अपने अत्यधिक खुफिया यूरेनियम उत्पादन केंद्र की दुर्लभ झलक पेश की है। सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को बताया कि नेता किम जोंग उन ने क्षेत्र का दौरा किया और अपने परमाणु हथियारों की संख्या को "विस्फोटक" रूप से बढ़ाने के लिए मजबूत प्रयासों का आह्वान किया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह केन्द्र उत्तर कोरिया के ‘योंगब्योन परमाणु कॉमप्लेक्स’ में है या नहीं, लेकिन यह पहली बार है जब उत्तर कोरिया ने देश में यूरेनियम संवर्धन केन्द्र होने के संबंध में खुलासा किया है। इससे पहले उत्तर कोरिया ने 2010 में ‘योंगब्योन परमाणु कॉमप्लेक्स’ के बारे में जानकारी दी थी।

ऐसा माना जाता है कि हालिया खुलासा संभवतः अमेरिका और उसके सहयोगियों पर दबाव बढ़ाने के लिए किया गया है। इस गोपनीय केंद्र में परमाणु हथियारों के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले यूरेनियम का संवर्धन किया जाता है। मीडिया ने इस क्षेत्र की जो तस्वीरें जारी की हैं उससे लोग इस बात का आकलन कर सकते हैं कि परमाणु हथियारों के संबंध में उत्तर कोरिया की तैयारी किस स्तर की हो सकती है।

‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ (केसीएनए) की रिपोर्ट के अनुसार ‘परमाणु वेपन इंस्टीट्यूट’ और हथियार निर्माण परमाणु सामग्री उत्पादन केन्द्र के दौरे के वक्त किम ने परमाणु शक्ति के क्षेत्र में देश में मौजूद बेहतरीन तकनीक की सराहना की। केसीएनए ने अपनी खबर में कहा कि किम ने यूरेनियम संवर्धन केन्द्र के नियंत्रण कक्ष और एक निर्माण स्थल का दौरा किया।

उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने कुछ तस्वीरें भी जारी कीं जिसमें किम को वैज्ञानिकों के साथ बातचीत करते दिखाया गया है। वहीं, एक किनारे स्लेटी रंग की लंबी ट्यूब की एक श्रृंखला है। रिपोर्ट में हालांकि यह नहीं बताया गया कि किम ने इस केन्द्र का दौरा कब किया और ये कहां पर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें