Hindi Newsविदेश न्यूज़new gwadar international airport operational Pakistan and china

चीन से मिले एयरपोर्ट को शान से बता रहा पाकिस्तान, ड्रैगन ने ही कर दी बेइज्जती; कहा- खैरात है

  • पीएम शहबाज शरीफ ने इसे पाकिस्तान और चीन की दोस्ती का उदाहरण बताया। उन्होंने कहा, 'हमने ग्वादर को मिडिल ईस्ट और खाड़ी के देशों को मध्य और पूर्वी देशों को जोड़ने का एक मील का पत्थर पार कर लिया है।'

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानTue, 21 Jan 2025 08:48 AM
share Share
Follow Us on
चीन से मिले एयरपोर्ट को शान से बता रहा पाकिस्तान, ड्रैगन ने ही कर दी बेइज्जती; कहा- खैरात है

चीन की तरफ से पाकिस्तान को दिए गए नए ग्वादर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानें शुरू हो गई हैं। एक ओर जहां पाकिस्तान इसे 'चीन के साथ दोस्ती' करार दे रहा है। वहीं, बीजिंग ने इसे महज 'दान' बताया है। फिलहाल, जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने मार्च 2019 में इस एयरपोर्ट की आधारशिला रखी थी। जबकि, मौजूदा पीएम शहबाज शरीफ ने अक्तूबर 2024 में उद्घाटन किया।

चीन की न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत में स्थित एयरपोर्ट पर सोमवार को पहली फ्लाइट पहुंची। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स की फ्लाइट ने सुबह 11 बजकर 14 बजे लैंड किया था। इसका स्वागत रक्षा और उड्डयन मंत्री ख्वाजा आसिफ, बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुग्ती और पाकिस्तान सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने किया।

पीएम शरीफ ने इसे पाकिस्तान और चीन की दोस्ती का उदाहरण बताया। उन्होंने कहा, 'हमने ग्वादर को मिडिल ईस्ट और खाड़ी के देशों को मध्य और पूर्वी देशों को जोड़ने का एक मील का पत्थर पार कर लिया है।'

इधर, CCP यानी चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी के मुखपत्र माने जाने वाले ग्लोबल टाइम्स ने इसे 'डोनेशन' करार दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, चीन की तरफ से अनुदान के रूप में तैयार और फंड किए गए नए ग्वादर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर संचालन शुरू हो गया है।

4F ग्रेड स्टेट ऑफ द आर्ट फैसिलिटी एयरपोर्ट सबसे बड़े सिविल एयरक्राफ्ट को संभालने में सक्षम है। यह 3 हज3र 658 मीटर लंबा, 75 मीटर चौड़ा रनवे है, जिसकी नींव खास तरह से डाली गई है। यह एयरपोर्ट तटीय इलाके में है। रिपोर्ट के मुताबिक, नए एयरपोर्ट के मैनेजर का कहना है कि इससे पाकिस्तान की अन्य देशों के साथ एयर कनेक्टिविटी बेहतर होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें