Hindi Newsविदेश न्यूज़Nepal new note design include India Lipulekh Kalapani as part of own china connection

नए नोटों में नक्शे पर भारत के हिस्से को अपना दिखाएगा नेपाल, चीन से है कनेक्शन

  • नेपाल के नए नोटों के डिजाइन को लेकर विवाद छिड़ गया है। सौ रुपए के इन नोटों पर नेपाल नए नक्शे में भारत के हिस्सों को अपना दिखाएगा। इन नोटों को बनाने का कॉन्ट्रैक्ट चीनी कंपनी को मिला है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 31 Oct 2024 11:16 AM
share Share

पड़ोसी देश नेपाल के नए नोटों को लेकर विवाद खड़ा होता नजर आ रहा है। नेपाल के सेंट्रल बैंक, नेपाल राष्ट्र बैंक (एनआरबी) ने एक चीनी कंपनी को अपने नए 100 रुपये के बैंक नोटों को छापने का काम सौंपा है। इन नोटों में नेपाल का संशोधित राजनीतिक मैप शामिल है। इस नक्शे में नेपाल ने लिंपियाधुरा, लिपुलेख और कालापानी के विवादित क्षेत्रों को अपना बताया है। खबरों के मुताबिक नेपाल की कैबिनेट ने इस डिजाइन अपडेट को मंजूरी दे दी है। गौरतलब है कि 18 जून 2020 को संविधान में संशोधन कर नेपाल ने राजनीतिक नक्शे में इन क्षेत्रों को शामिल किया था। उस वक्त भारत ने इस कदम पर कड़ा विरोध जताया था। भारत ने बार-बार यह स्पष्ट किया है कि लिपुलेख, कालापानी और लिंपियाधुरा भारत का अभिन्न हिस्सा हैं।

गौरतलब है कि इन बैंक नोटों को छापने का ठेका चाइना बैंकनोट प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन को दिया गया है। टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि इस समझौते के तहत चीनी फर्म को 100 रुपये के नोटों की 300 मिलियन इकाइयों को डिजाइन करने, छापने, आपूर्ति करने और वितरित करने का काम सौंपा गया है। इसकी अनुमानित उत्पादन लागत लगभग 9 मिलियन अमरीकी डॉलर है।

2020 में नेपाल के नक्शे में आधिकारिक बदलाव ने भारत और नेपाल के बीच लंबे समय से चल सीमा विवाद को और भड़का दिया था। भारत ने नक्शे में बदलाव को बचकाना कहा था और चेतावनी दी थी कि क्षेत्रीय दावों का कोई भी कृत्रिम विस्तार स्वीकार्य नहीं होगा। भौगोलिक दृष्टि से नेपाल भारत के पांच राज्यों से सीमा साझा करता है। इनमें सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के साथ 1,850 किलोमीटर की सीमा शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें