मोदी एक सख्त… US उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने की पीएम की तारीफ, बोले- सही दिशा में भारत संग बातचीत
डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति के बीच भारत-अमेरिका के बीच व्यापारिक रिश्तों को लेकर बातचीत तेज हो गई है। इस मुद्दे पर अमेरिका संतुलन चाहता है, मगर भारत अपने हितों की हिफाजत कर रहा है।
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए उन्हें एक सख्त मोलभाव करने वाला नेता बताया है और कहा है कि अमेरिका और भारत के बीच व्यापारिक मुद्दों पर अच्छी बातचीत चल रही है। उन्होंने संकेत दिया कि भारत शायद उन शुरुआती देशों में हो सकता है जिनके साथ अमेरिका व्यापारिक समझौते को अंजाम तक पहुंचाएगा।
फॉक्स न्यूज को दिए गए इंटरव्यू में वेंस ने कहा, "मोदी जी एक सख्त मोलभाव करने वाले नेता हैं, लेकिन हम इस रिश्ते में संतुलन लाना चाहते हैं और राष्ट्रपति जो कर रहे हैं, वो उसी दिशा में है।" उन्होंने आगे कहा, "शायद भारत पहला देश न हो जिसके साथ समझौता होगा, लेकिन यह शुरुआती समझौतों में जरूर होगा। जापान, कोरिया और यूरोपीय देशों के साथ भी बातचीत चल रही है, और भारत के साथ बातचीत बहुत अच्छी चल रही है।"
क्या है ट्रंप की टैरिफ नीति?
डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को चीन, भारत समेत कई देशों पर नई जवाबी टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। हालांकि, 9 अप्रैल को उन्होंने इन टैरिफ पर 90 दिन की रोक लगा दी थी, जो 9 जुलाई तक प्रभावी है। लेकिन 10% का बुनियादी टैरिफ और 25% की स्टील, एल्युमिनियम और ऑटो पार्ट्स पर ड्यूटी अभी भी लागू है। ट्रंप सरकार का दावा है कि यह पॉलिसी अमेरिका को व्यापारिक नुकसान से बचाने के लिए जरूरी है।
लोगों के हित सबसे ऊपर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत ने ऊर्जा और रक्षा क्षेत्र में कुछ समझौतों में नरमी दिखाई है ताकि अमेरिका के साथ सौदा हो सके। लेकिन केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने साफ कहा है कि भारत किसी दबाव में आकर कोई समझौता नहीं करेगा और देश के लोगों के हित सबसे ऊपर हैं।
2025 तक 500 अरब डॉलर व्यापार का लक्ष्य
इस साल फरवरी में पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान दोनों देशों ने 2030 तक आपसी व्यापार को 500 अरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया था। दोनों पक्षों ने इस साल के अंत तक एक बहुपक्षीय व्यापार समझौते का पहला चरण पूरा करने पर भी सहमति जताई है। इसका मकसद बाजार पहुंच को बेहतर बनाना, टैक्स और गैर-टैक्स रुकावटों को कम करना और सप्लाई चेन को मजबूत करना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।