Middle East tension escalates as Strikes target Yemen Hodeidah port Houthi affiliated blame Israel and US हूतियों ने इजरायल को उकसाया, अब नेतन्याहू ने छेड़ दी नई जंग; यमन पर ताबड़तोड़ हमले, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Middle East tension escalates as Strikes target Yemen Hodeidah port Houthi affiliated blame Israel and US

हूतियों ने इजरायल को उकसाया, अब नेतन्याहू ने छेड़ दी नई जंग; यमन पर ताबड़तोड़ हमले

इजरायल के तेल अवीव एयरपोर्ट के पास हुए मिसाइल हमले के बाद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने यमन के हुती विद्रोहियों को खुली चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि हम भविष्य में हुती विद्रोहियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करेंगे।

Jagriti Kumari रॉयटर्स, काहिराMon, 5 May 2025 11:18 PM
share Share
Follow Us on
हूतियों ने इजरायल को उकसाया, अब नेतन्याहू ने छेड़ दी नई जंग; यमन पर ताबड़तोड़ हमले

Isreal Attacks Yemen: बीते दिनों इजरायल के तेल अवीव एयरपोर्ट के पास हुए बड़े धमाके के बाद सोमवार देर रात यमन के होदेइदाह बंदरगाह के पास एक के बाद एक कई हमले हुए हैं। हूतियों से जुड़े अल मसीरा टीवी ने सोमवार को बताया है कि बंदरगाह को निशाना बनाकर किए कम से कम छह हमले किए गए हैं। हुती विद्रोहियों ने इन हमलों के लिए इजराइल और अमेरिका को जिम्मेदार बताया है। इससे पहले रविवार को ईरान समर्थित हुती विद्रोहियों ने इजराइल के मुख्य हवाई अड्डे को निशाना बनाकर हमला किया था।

एक्सियोस ने अपनी एक रिपोर्ट में एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी के हवाले से कहा है कि इजराइल ने अमेरिका के साथ मिलकर यमन पर यह हमला किया है। वहीं चैनल 12 सहित इजराइली मीडिया ने भी एक वरिष्ठ इजराइली अधिकारी का हवाला देते हुए कहा है कि इजराइल यमन पर कई हमले करने जा रहा है। हालांकि इजराइल और अमेरिका की ओर से इन हमलों को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है।

लाल सागर में आतंक मचा रहे हूती

बता दें कि सोमवार को हुती विद्रोहियों द्वारा दागी गई मिसाइल से इजरायल के तेल अवीव एयरपोर्ट के पास एक गहरा गड्ढा बन गया था। मिसाइल गिरते ही यात्रियों में दहशत फैल गई थी। इसके बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हुती विद्रोहियों से बदला लेने की कसम खाई थी। हालांकि इजरायल और हुती विद्रोहियों के बीच शुरू हुई यह जंग पुरानी है। ईरान समर्थित हुती विद्रोहियों ने गाजा में इजरायली सेना के सैन्य अभियान के विरोध में लाल सागर में कार्गो जहाजों को लगातार निशाना बनाया है।

ये भी पढ़ें:अमेरिका ने यमन की जेल पर बरसा दिए बम, कम से कम 68 की मौत
ये भी पढ़ें:ट्रंप के आदेश के बाद हूती विद्रोहियों पर कहर बनकर टूटा अमेरिका, अब तक 19 की मौत
ये भी पढ़ें:559 करोड़ का US फाइटर जेट लाल सागर में डूबा, हूती अभियान में होना था तैनात

ट्रंप ने भी खोला है मोर्चा

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी हूतियों के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ चुके है। ट्रंप ने बीते 15 मार्च सोशल प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर हुती विद्रोहियों को खत्म करने के लिए नए जंग का ऐलान किया था। अमेरिका ने हूतियों का समर्थन करने के लिए ईरान को भी कड़ी चेतावनी दी है। बीते सप्ताह अमेरिका ने यमन में अफ्रीकी कैदियों वाली एक जेल पर बड़ा एयरस्ट्राइक किया था जिसमें कम से कम 68 लोग मारे गए थे।।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।