Hindi Newsविदेश न्यूज़Massive uproar in Pakistan Imran Khans supporters reached the capital 70 policemen injured

पाकिस्तान में भारी बवाल, राजधानी पहुंचे इमरान खान के समर्थक; 70 पुलिसवाले घायल

  • द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली आमीन गांदापुर और विपक्ष के नेता उमर अय्यूब की अगुवाई में PTI का काफिला इस्लामाबाद पहुंच चुका है।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानTue, 26 Nov 2024 05:51 AM
share Share
Follow Us on

जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थक राजधानी इस्लामाबाद में प्रवेश कर चुके हैं। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई है, जिसमें एक पुलिसकर्मी मारे गए। दरअसल, प्रदर्शकारी डी चौक पर धरना देने के लिए पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। PTI यानी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ नेता खान ने 24 नवंबर को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली आमीन गांदापुर और विपक्ष के नेता उमर अय्यूब की अगुवाई में PTI का काफिला इस्लामाबाद पहुंच चुका है। इस दौरान गाजी ब्रोथा पुल पर उन्हें पुलिस की तरफ से भी बंदोबस्त का सामना करना पड़ा। रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ब्लॉक तोड़ने के बाद करीब 2 किमी लंबा काफिला आगे बढ़ चुका है।

पुलिसकर्मी की मौत

खान के समर्थकों और प्रदर्शनकारियों को इस्लामाबाद पहुंचने से रोकने के लिए तैनात सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़प में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और 70 अन्य घायल हो गए। पंजाब की सूचना मंत्री आजमा बुखारी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ समर्थकों द्वारा इस्लामाबाद जाते समय पुलिस के साथ झड़प के बाद कई पुलिसकर्मियों को ‘बंधक’ बना लिया गया।

क्या है मामला

खान ने ‘चुराए गए जनादेश’, लोगों की अन्यायपूर्ण गिरफ्तारी और 26वें संशोधन के पारित होने की निंदा करते हुए 24 नवंबर को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के लिए ‘आह्वान’ किया था। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने राजधानी में प्रवेश करने और धरना देने के प्रयास को विफल करने के लिए अधिकारियों के कड़े प्रतिरोध के बीच रास्ते में रातभर रुकने के बाद सोमवार को इस्लामाबाद की ओर अपना मार्च फिर से शुरू किया।

खान के समर्थक राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने और कई महत्वपूर्ण सरकारी भवनों राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री कार्यालय, संसद और उच्चतम न्यायालय के नजदीक स्थित डी-चौक पर धरना देने जा रहे हैं।

बुशरा बीबी पर आरोप

मंत्री ने सवाल किया, ‘इस्लामाबाद जाते समय कटी पहाड़ी पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ झड़प में कांस्टेबल मुबाशिर की जान चली गई। जो लोग उन्हें राजनीतिक पार्टी कहते हैं, उनसे मैं पूछता हूं कि क्या वे इसके बाद भी ऐसा कहेंगे। इमरान खान के समर्थकों द्वारा पुलिस अधिकारियों को बंधक बनाना...क्या यह राजनीति है।’ बुखारी ने कहा कि खान की पत्नी बुशरा बीबी इस देश में आग लगा रही हैं। उन्होंने कहा, ‘बुशरा अपने पति को रिहा करवाने के लिए पश्तूनों (पठानों) को भड़का रही हैं।’

PTI के 3500 से ज्यादा समर्थक गिरफ्तार

इस बीच, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने कहा कि पंजाब और इस्लामाबाद में पुलिस ने 3,500 से अधिक पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। खान की पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘इस्लामाबाद जाते समय पुलिस के साथ हुई झड़पों के दौरान पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता घायल हो गए और 3,500 से अधिक पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है।’

(एजेंसी इनपुट के सा)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें