यूएस के अलबामा में अंधाधुंध गोलीबारी; 4 लोगों की मौत और 20 घायल, ग्रुप में आए थे हमलावर
- रिपोर्ट के अनुसार, बर्मिंघम अधिकारी ट्रूमैन फिट्जगेराल्ड ने मौतों की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि गोलीबारी के चलते दर्जनों लोग शिकार हुए और 6 लोगों को जानलेवा चोटें आईं जिन्होंने दम तोड़ दिया।
अमेरिका के अलबामा में देर रात हुई गोलीबारी में 4 लोग मारे गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना शहर के सबसे लोकप्रिय मनोरंजन स्थलों में से एक फाइव प्वाइंट साउथ इलाके में हुई। मैगनोलिया एवेन्यू के पास 20वीं स्ट्रीट पर रात 11 बजे के बाद अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई देने लगी। बताया जा रहा है कि शूटर्स का एक ग्रुप था जिसने भीड़ में अंधाधुंध फायरिंग की। चार मौतों के अलावा 20 लोग घायल भी हुए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, बर्मिंघम अधिकारी ट्रूमैन फिट्जगेराल्ड ने मौतों की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि गोलीबारी के चलते दर्जनों लोग शिकार हुए और 6 लोगों को जानलेवा चोटें आईं जिन्होंने दम तोड़ दिया। अधिकारी ने बताया कि गोली लगने से 2 पुरुषों और 1 महिला की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि चौथे ने अस्पताल में दम तोड़ा। पूरे मामले की जांच जारी है। हालांकि, अभी तक किसी भी संदिग्ध को हिरासत में नहीं लिया गया है।
बीते दिनों हुई ट्रंप की हत्या की कोशिश
यूएस में गोलीबारी की यह घटना फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की कोशिश के बाद हुई है। ट्रंप जहां खेल रहे थे, वहां से कुछ दूरी पर छिपकर बैठे अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के एजेंट ने देखा कि लगभग 400 गज की दूरी पर झाड़ियों के बीच से एके-शैली राइफल की नाल दिख रही थी। पाम बीच काउंटी के शेरिफ रिक ब्रैडशॉ ने बताया कि एजेंट ने गोली चलाई, जिसके बाद वहां मौजूद बंदूकधारी राइफल वहीं फेंककर SUV में सवार होकर भाग गया। राइफल के साथ 2 बैकपैक, निशाना लगाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक दूरबीन और एक कैमरा भी मिला है। बाद में उस व्यक्ति को पास की काउंटी में कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने पकड़ लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।