लाहौर एयरपोर्ट के पास कई धमाके, भारत से तनाव के बीच दहशत में पाकिस्तानी, बज रहे सायरन
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने पाकिस्तानी मीडिया जियो न्यूज के हवाले से दावा किया है कि आज सुबह लाहौर के वाल्टन एयरपोर्ट के पास एक बाद एक कई धमाके सुनाई दिए। इसके बाद तेजी से सायरन बज रहे हैं।

भारत द्वारा पाकिस्तान में कई ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत हवाई हमले करने के एक दिन बाद गुरुवार सुबह पाकिस्तान के पूर्वी शहर लाहौर में कई धमाकों की जानकारी मिली है। इसके बाद इलाके में सायरन की आवाजें तेजी से सुनाई दे रही हैं। इससे लोगों में दहशत फैल गई, बड़ी संख्या में लोग घरों से बाहर निकल गए। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने पाकिस्तानी मीडिया जियो न्यूज के हवाले से ऐसा दावा किया है। हालांकि भारत ने पाकिस्तान पर कोई नई सैन्य कार्रवाई की पुष्टि नहीं की है।
पाकिस्तानी मीडिया के दावे के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच यह धमाका दोनों परमाणु हथियार संपन्न पड़ोसी देशों के बीच टकराव के और अधिक बढ़ने की आशंका को गहरा कर रहा है।
भारत के खिलाफ पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा!
पाकिस्तानी मीडिया दावा कर रहा है कि यह हमला भारतीय सेना द्वारा किया गया हो सकता है, हालांकि भारत की तरफ से गुरुवार सुबह किसी भी हमले की कोई पुष्टि नहीं की गई है। यह पाकिस्तान की तरफ से है।
सूत्रों के अनुसार, यह भी बताया जा रहा है कि ये धमाके पाकिस्तानी सेना द्वारा की जा रही सैन्य ड्रिल के दौरान चूक हो सकती है।
दहशत में पाकिस्तानी, घरों से बाहर निकले
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानियों में खौफ का माहौल है। लाहौर एयरपोर्ट के पास हुए कई धमाकों ने लोगों में दहशत पैदा कर दी। सोशल मीडिया पर इस तरह के कई वीडियो सामने आ रहे हैं। हालांकि लाइव हिंदुस्तान इस तरह के वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।